Sonbhadra: अध्यक्ष की मनमानी से खफा सभासदों ने खोला मोर्चा, बोर्ड बैठक का किया बहिष्कार

Sonbhadra News Today: नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को लगातार दूसरी बार निकाय के बोर्ड की बैठक का बहिष्कार किया तो हड़कंप किया।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Deepak Kumar
Published on: 10 May 2022 9:30 PM IST
Sonbhadra News In Hindi
X

अध्यक्ष की मनमानी से खफा सभासदों ने खोला मोर्चा।

Sonbhadra News Today: जिले की एकमात्र नगरपालिका परिषद में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पूर्व में भी अध्यक्ष के कथित मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल चुके सभासदों ने एक बार फिर से ताल ठोंक दी है। अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को लगातार दूसरी बार निकाय के बोर्ड की बैठक का बहिष्कार किया तो हड़कंप किया। इससे सकते में आए नगरपालिका प्रशासन ने जहां मामने को मैनेज करने की कोशिश शुरू कर दी। वहीं जिम्मेदारों के सेलफोन पर मीडिया के लोगों की कॉल जाते ही, फोन स्वीच्ड आफ, नाट रिचेबल मिलने शुरू हो गए।

सभासद की उपस्थिति न होने पर बैठक स्थगित

बताते हैं कि नगरपालिका सभागार में मंगलवार की दोपहर बोर्ड की बैठक रखी गई थी। तय समय पर 21 निर्वाचित और पांच नामित सभासदों को बैठक में पहुंचना था, लेकिन कुल 9 सभासद ही बैठक में शामिल हुए। देर तक इंतजार के बाद भी शेष सभासद नहीं पहुंचे तो बैठक स्थगित कर दी गई।

अध्यक्ष द्वारा मनमाने तरीके से कराए जा रहा कार्य: प्रकाश श्रीवास्तव

बैठक में शामिल न होने वाले प्रकाश श्रीवास्तव आदि का कहना था कि अध्यक्ष द्वारा मनमाने तरीके से कार्य कराए जा रहा है। पांच साल के कार्यकाल में 60 बैठक होनी चाहिए, लेकिन इस कोरम का पालन नहीं किया गया है। सभासदों का कहना था कि कार्यों के चयन में भी उन्हें तवज्जो नहीं दी जाती। चंदन केशरी, इरफान उल्ला, संजय सोनी, अमन वर्मा, संजय भारती आदि भी बैठक से बाहर रहे।

दो बार बोर्ड बैठक का बहिष्कार

बताते चलें कि 25 वार्डों वाली नगरपालिका अक्सर किसी न किसी मसले को लेकर चर्चा में बनी रहती है। जहां शुरूआती दो साल सभासदों की नाराजगी को लेकर चर्चा में बना रहा। वहीं, पिछले वित्तीय वर्षों में लखटकिया बांड का खेल खेले जाने के सामने आए मामले ने, इस नगरपालिका को खूब सुर्खियां दिलाईं। ईओ के तबादले के बाद यह मसला थम गया। अब आचार संहिता के बाद नगरपालिका में कराए जाने वाले कार्यों की मंजूरी के लिए बोर्ड के बैठक की प्रक्रिया अपनाई जा रही है, लेकिन लगातार दो बार बोर्ड बैठक के बहिष्कार और नगरपालिका में कथित मनमाने तरीके से कराए जा रहे कार्यों की उठती जांच की मांग ने संबंधितों की धड़कनें बढ़ानी शुरू कर दी हैं।

उधर इस मसले पर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल (Municipality President Virendra Jaiswal) से बात करने की कोशिश की गई तो दो बार रिंग जाने के बाद उनका मोबाइल नेट रिचेबल आने लगा। वहीं, अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव (Executive Officer Vijay Kumar Yadav) का सेलफोन स्विच ऑफ मिला।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!