TRENDING TAGS :
यूपी : मनचलों ने पढ़ना किया दुश्वार, कहां है एंटी रोमियो स्कवाड
शामली : शामली के मौहल्ला नौकुआ रोड निवासी एक महिला ने शामली कलैक्ट्रेट समाधान दिवस में जिलाधिकारी को शिकायत की कि उसकी बेटी के साथ कुछ युवक छेडछाड करते हैं। जिससे उसने 7 महीने से स्कूल भी जाना भी छोड दिया। जिलाधिकारी ने जल्द की कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ये भी देखें : मथुरा में जीव विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र हुआ लीक, जांच आरंभ
शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के नौकुआ रोड निवासी एक कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा का मनचलों ने पढ़ना दुश्वार कर दिया है। जहां पीड़ित छात्रा के साथ शामली के ही नानूपुरा निवासी कुछ युवक छेडछाड करते हैं। जिसके चलते पीडित छात्रा ने 7 महीने से स्कूल जाना भी छोड दिया है। पीड़ित छात्रा ने परिवार के साथ कई बार सदर कोतवली में तहरीर छेडछाड करने वाले लड़को के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब पीड़ितों ने शामली कलैक्ट्रेट समाधान दिवस में जिलाधिकारी को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। वही जिलाधिकारी ने जल्द की कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
पीडित छात्रा की मां इमराना ने बताया कि हमारी लडकी के साथ मौहल्ला नानूपुरा निवासी हारून, इरफान व उस्मान लगातार छेडछाड करते हैं। जिससे लड़की का स्कूल जाना भी बंद है। 7 महीने से बेटी स्कूल नही जा रही है। डीएम ने कार्यवाही करने की बात कही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!