शहर का माहौल बिगाडने का प्रयास, बालाजी मंदिर के द्वार पर मांस मिलने के बाद हंगामा

दर्शनार्थिंयो ने मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर सड़क पर एक पॉलिथिन पड़ी देखी, जिससे दुर्गंध उठ रही थी। पॉलिथिन खोलकर देखने पर उसमें मांस के लोथडे मिले। मंदिर प्रबंधन के लोगों और भाजपा नेताओं ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।

zafar
Published on: 26 Feb 2017 8:57 PM IST
शहर का माहौल बिगाडने का प्रयास, बालाजी मंदिर के द्वार पर मांस मिलने के बाद हंगामा
X

शहर का माहौल बिगाडने का प्रयास, बालाजी मंदिर के द्वार पर मांस मिलने के बाद हंगामा

मेरठ: शहर में रविवार को एक बार फिर शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया। शहर में वेस्ट एंड रोड स्थित सिद्ध पीठ बालाजी मंदिर के मुख्य द्वार के पास मांस मिलने के बाद गुस्साए श्रद्धालुओं और भाजपाइयों ने सड़क जाम कर हंगामा किया।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एडीएम की जाम लगा रहे लोगों से झड़प भी हुई। बाद में दूषित स्थान की गंगाजल से सफाई कराते हुए मंदिर प्रबंधन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

लगातार कोशिश

-आरोप है कि दो माह में तीसरी बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।

-वेस्ट एंड रोड स्थित औद्यड़नाथ मंदिर के निकट ही सिद्ध पीठ बालाजी का मंदिर है।

-रविवार शाम मंदिर में पूजा के लिए आए दर्शनार्थिंयो ने मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर सड़क पर एक पॉलिथिन पड़ी देखी, जिससे दुर्गंध उठ रही थी।

-पॉलिथिन खोलकर देखने पर उसमें मांस के लोथडे मिले। जानकारी मिलते ही मंदिर प्रबंधन के महंत महेन्द्र नाथ और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए।

धरना और हंगामा

-दर्शनार्थिंयो और मंदिर समिति के लोगों ने घटना के विरोध में हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।

-इसमें भाजपा नेता भी शामिल हो गये और सड़क पर धरना देकर बैठ गए।

-धरने पर बैठे लोगों ने असामाजिक तत्वों पर लगातार माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई होने तक धरना जारी रखने की बात कही।

-भाजपा नेताओं ने मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सदर पंकज पंत का आश्वासन नहीं सुना और एडीएम ई दिनेश चंद्र दूबे से उनकी झड़प भी हुई।

-काफी देर चले हंगामे के बाद अधिकारियों ने मांस की जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजने और आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन देकर मामला शांत किया।

-घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से खुराफाती तत्वों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

-मंदिर प्रबंधन की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

शहर का माहौल बिगाडने का प्रयास, बालाजी मंदिर के द्वार पर मांस मिलने के बाद हंगामा

शहर का माहौल बिगाडने का प्रयास, बालाजी मंदिर के द्वार पर मांस मिलने के बाद हंगामा

शहर का माहौल बिगाडने का प्रयास, बालाजी मंदिर के द्वार पर मांस मिलने के बाद हंगामा

zafar

zafar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!