TRENDING TAGS :
हर दिन 5500 बच्चे शुरू करते हैं Tobacco Chewing, डिपार्टमेंट ने बनाया एक्शन प्लान
लखनऊ: तम्बाकू एक महामारी की तरह पैर पसार रहा है। हर रोज़ 5500 बच्चे तम्बाकू के नए ग्राहक बन रहे हैं। पूरे देश मे अगर देखें तो तम्बाकू के नए ग्राहक आपको दिखाई देंगे। वहीं 12 मिलियन लोग तम्बाकू जनित कैंसर से अपनी जान गवां रहे हैं। ताज़ा आंकड़ों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में तम्बाकू की खपत बढ़ी है। जिसमे खासतौर पर चबाने वाले तम्बाकू यानि गुटखे की खपत ज़्यादा हो रही है। आज के परिप्रेक्ष्य में धूम्रपान एक बड़ी खतरनाक स्थिति पैदा कर रहा है। इसी के मद्देनजर स्टेट टोबैको नियंत्रण एवं वोलेंट्री हेल्थ संगठन की तरफ से धूम्रपान की खतरनाक स्थिति को लेकर एक वर्कशाप का बुधवार को आयोजन किया गया।
डिपार्टमेंट ने बनाया एक्शन प्लान
तंबाकू के बढ़ते प्रसार के चलते स्टेट टोबैको नियंत्रण विभाग और वोलेंट्री हेल्थ संगठन एक्शन मोड में आ गए हैं। इन्होंने इससे निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है। इसके तहत कोटपा कानून का सख्ती से पालन कराने पर काम हो रहा है। इसके साथ ही साथ वर्कशाप, अवेयरनेस कैंपेन सहित अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। आज की वर्कशाप में ये बताया गया कि सरकार एवं गैर सरकारी संस्थाएं उत्तरप्रदेश को तम्बाकू मुक्त करने की कोशिश में लगी हुई हैं। अभी तक शैक्षिक संस्थान तम्बाकू मुक्त हुए हैं। जबकि पुलिस विभाग की ट्रेनिंग मैन्युअल में कोटपा को शामिल किया गया है। सार्वजनिक स्थान पर कोटपा नियमावली को लेकर चालान किया जा रहा है। कई अस्पताल तम्बाकू मुक्त घोषित किये जा चुके हैं। खाद्य एवं रसद विभाग भी इस मामले को लेकर गंभीर है। किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में तम्बाकू न परोसा जाए। इसके अलावा तेजी से चलन में आए हुक्क क्वाइल और फ्लेवर्ड तंबाकू पर रोक लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आज हुई कार्यशाला में सविता भट्ट, निदेशक स्वास्थ्य, आलोक कुमार, नोडल अधिकारी, स्टेट टोबैको कंट्रोल, सतीश त्रिपाठी, भावना बंदोपाध्याय, सीईओ विहाई, जेपी शर्मा एवं विनोय मैथ्यू मौजूद थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!