TRENDING TAGS :
नसीरुद्दीन के बयान पर अनुपम खेर का पलटवार, बोलने की आजादी को लेकर कह दी बड़ी बात
राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री को चोर कहने पर भी अनुपम खेर ने खुलकर बयान दिया। जब कोई आदमी किसी व्यक्ति पर लांछन लगाता है तो उससे उसकी प्रवृत्ति का पता चलता है। ऐसे में उनको भी बोलने का अधिकार है। हमारे यहां प्रधानमंत्री को भी चोर बोला जाता है। राहुल गांधी को भी बोलने दीजिए। उनके बोलने से क्या फर्क पड़ता है।
वाराणसी: फिल्म कलाकार नसीरुद्दीन के बयान पर अब अनुपम खेर ने पलटवार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे अनुपम खेर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘’हमारे देश में इतनी आजादी है कि कोई कुछ भी बोल सकता है। यहां इतनी आजादी है कि कोई सेना को भी गाली दे देता है। आप सैनिकों पर पथराव भी कर सकते हैं। इससे ज्यादा और आजादी क्या चाहिए ? मुझे लगता है कि और किसी देश में इतनी आजादी नहीं है।
ये भी पढ़ें—पहले सैफई महोत्सव होते थे अब बिठूर,काशी,चित्रकूट,मथुरा महोत्सव हो रहे हैं: केशव मौर्य
राहुल गांधी पर ली चुटकी
राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री को चोर कहने पर भी अनुपम खेर ने खुलकर बयान दिया। जब कोई आदमी किसी व्यक्ति पर लांछन लगाता है तो उससे उसकी प्रवृत्ति का पता चलता है। ऐसे में उनको भी बोलने का अधिकार है। हमारे यहां प्रधानमंत्री को भी चोर बोला जाता है। राहुल गांधी को भी बोलने दीजिए। उनके बोलने से क्या फर्क पड़ता है।
ये भी पढ़ें—नसीरुद्दीन जैसे लोगों को यहां रहने का अधिकार नहीं, इनको पाकिस्तान चले जाना चाहिए: विनीत शारदा
मोदी और जेटली की तारीफ की
इस मौके पर उनसे जब वाराणसी में विकास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया विकास बनारस में ही नहीं पूरे देश में दिखाई दे रहा है। इस दौरान उन्होंने जीएसटी की दरों में कमी को लेकर भी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि अभी हम लोगों के बीच पिछले दो महीनों से चर्चा चल रही थी की सिनेमा टिकट पर से जीएसटी के भार को कम किया जाए और प्रधानमंत्री ने अभी एक हफ्ते पहले हमारे लोगों से लास्ट वीक ही मिले थे। भारतीय सिनेमा का आज सबसे ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि जिन टिकटों पर 18 प्रतिशत जीएसटी था वो 12 प्रतिशत और जिनपर 28 प्रतिशत था उन्हें 18 इससे बड़ी बात क्या होगी।
ये भी पढ़ें—महागठबंधन पर चंद्रबाबू नायडू बोले – लोकतंत्र , संविधान बचाने को एकजुट हो रहे हैं हम सब
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!