TRENDING TAGS :
हेमा के संसदीय क्षेत्र में गंदगी देख बिदके अनुपम खेर, कहा- कुछ काले कारोबारी ही नोटबंदी से दुखी
मथुरा: फिल्म अभिनेता अनुपम खेर रविवार को मथुरा में थे। वे पूजा-अर्चना के लिए यहां आए थे। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन वृन्दावन चन्द्रोदय मंदिर को सराहा। अनुपम खेर वृन्दावन छटीकरा मार्ग स्थित अक्षयपात्र संस्थान आए थे।
यहां उन्होंने सर्वप्रथम श्रीराधा वृन्दावन चन्द्रोदय मंदिर में पूजा अर्जना की और निर्माणाधीन चंद्रोदय मंदिर स्थल को बारीकी से देखा। पूजा के बाद पत्रकार वार्ता में उन्होंने नोटबंदी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।निर्माणाधीन वृन्दावन चन्द्रोदय मंदिर के बारे में अनुपम खेर ने कहा, 'विश्व का सबसे उंचा मंदिर ब्रज में बनने जा रहा है। इससे वृन्दावन ही नहीं इसकी पहचान विश्व में बनेगी।'
गंदगी से नाखुश दिखे अनुपम
अभिनेता अनुपम खेर ने ब्रज में चंहुओर गंदगी से नाखुश दिखे। कहा, 'यहां चारों ओर गंदगी का आलम है। ब्रजबासियों को सफाई अभियान चलाकर इस जगह को साफ-सुथरा रखना चाहिए।' गौरतलब है कि आए दिन अनुपम खेर ट्विट या अपने बयानों के जरिए बीजेपी के विचारों को लगातार रखते रहे हैं। अभिनेत्री हेमा मालिनी यहां की स्थानीय सांसद हैं।
आने वाले दिनों में दिखेगा नोटबंदी का फायदा
अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले की जमकर प्रशंसा की। उन्हेंने कहा कि देशवासियों को कुछ समय परेशानी जरूर झेलनी पड़ेगी। लेकिन आने वाले समय में उन्हें ही इसका फायदा मिलेगा। देश तरक्की करेगा। पीएम के इस अभियान से कालाधन लगातार सामने आ रहा है। कुछ काले कारोबारी इस अभियान से व्यथित होकर विरोध कर रहे हैं। जो ठीक नहीं है।
बच्चों को खिलाया खाना
अनुपम खेर ने प्राथमिक विद्यालय, रामताल के करीब एक दर्जन बच्चों को खाना भी खिलाया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान पर एक फिल्म बनाई जा रही है जिससे ब्रज के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
मंदिर के प्रबंध तंत्र ने इस फिल्म अभिनेता का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सुव्यक्ता नरसिंह दास और भरत कृष्णदास आदि मौजूद थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!