TRENDING TAGS :
जम्मू-कश्मीर में मथुरा का लाल शहीद, आंखों में आंसू पर सीना सबका चौड़ा
मथुरा: जम्मू कश्मीर के नौगाम सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते समय फरह के गांव झंडीपुर में रहने वाले जाट रेजीमेंट के सिपाही बबलू सिंह शहीद हो गए। बबलू की शहादत की खबर के बाद सैकड़ों लोग उनके घर पर जुट गए। रविवार शाम पार्थिव शरीर मथुरा कैंट पहुंचा।
परिजनों के आंख से आंसू जरूर बह रहे हैं, लेकिन बेटे की शहादत पर सभी का सीना चौड़ा है। ग्रामीणों को भी गर्व भी है, कि उनकी मिट्टी में पला-बढ़ा लाल आज भारत माता की सेवा में कुर्बान हो गया है।
रविवार देर शाम शहीद बबलू सिंह का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर से मथुरा कैंट पहुंचा। लेफ्टिनेंट जनरल शौकिन चौहान, जनरल ऑफिसर कमाडिंग, स्ट्राईक-1, जिलाधिकारी निखिल चंद्र शुक्ला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने मथुरा कैंट पहुंचकर शहीद बबलू कुमार को श्रद्धांजलि दी। सेना के जवानों ने शहीद को सलामी दी। इस दौरान शहीद के पिता और भाई भी मौजूद रहे।
शहीद का पार्थिव शव सोमवार को सुबह छह बजे स्ट्राइक-1 कोर मुख्यालय से सेना की गाड़ी से शहीद के पैतिृक गांव झंडीपुर ले जाया जाएगा और सोमवार की सुबह 7:45 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!