TRENDING TAGS :
अतीक की राजा भैया की पार्टी से चुनाव लड़ने की संभावना, जेल में मिलने पहुंचे अक्षय
कुंडा विधायक रधुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के चचेरे भाई अक्षय प्रताप माफिया अतीक से मिलने जिला जेल पहुंचे। इस दौरान अतीक और अक्षय प्रताप की एकांत में बैठकर आधे घंटे तक बात की। माना जा रहा अतीक और अक्षय प्रताप के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बात हुई है।
बरेली: कुंडा विधायक रधुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के चचेरे भाई अक्षय प्रताप माफिया अतीक से मिलने जिला जेल पहुंचे। इस दौरान अतीक और अक्षय प्रताप की एकांत में बैठकर आधे घंटे तक बात की। माना जा रहा अतीक और अक्षय प्रताप के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बात हुई है। राजनीति के जानकर बताते है कि वास्तव में अतीक और राजाभैया में कोई राजनीतिक डील हो जाती है तो पूर्वांचल में नय समीकरण बन सकते है। हाल में कुंडा विधायक राजाभैया ने जनसत्ता के नाम से अपनी पार्टी बनाई है।
ये भी पढ़ें...बरेली: अतीक की गुंडई से डरे अफसर, जेल बदलने की लगाई गुहार
जानकारी के मुताबिक राजा भैया की प्रसपा के मुखिया शिवपाल यादव के साथ चुनाव लड़ने की बात चल रही है। माफिया अतीक को जब देवरिया जेल से बरेली जिले में शिफ्ट करा गया था तब अतीक ने कहा था कि वह बरेली में रहकर आराम से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी करेगा। लेकिन अतीक यह पत्ते नहीं खोले थे वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेगा।
राजाभैया के प्रतिनिधि के रूप जब अक्षय प्रताप माफिया अतीक से मिलने पहुंचे तो उम्मीद लगाई जाने लगी कि अतीक का अगला ठिकाना जनसत्ता पार्टी हो सकती है। जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्रा ने मीडिया को बताया कि दो दिन पहले अक्षय प्रताप का फोन आया था तब मैंने उन्हें नियमों के तहत आने को कहा था। शुक्रवार को पूर्व एमएलसी अक्षय प्रताप अपने कुछ साथियों के साथ जेल पहुंचे और अतीक से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें...माफिया अतीक अहमद ने कारोबारी का कराया अपहरण, जेल में बुलाकर पीटा, तोड़ी उंगलियां
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!