माफिया अतीक अहमद अब इस जेल में होंगे शिफ्ट

लखनऊ के व्यापारी से जेल में मारपीट करने के आरोपी अतीक अहमद पर कई अन्य गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 23 अप्रैल को अहमदाबाद जेल स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे।

Shivakant Shukla
Published on: 31 May 2019 10:00 PM IST
माफिया अतीक अहमद अब इस जेल में होंगे शिफ्ट
X

प्रयागराज: यहां के नैनी जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को गुजरात की अहमदाबाद जेल में शिफ्ट करने का रास्ता साफ हो गया है। गुजरात सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। शर्त यह है कि प्रदेश सरकार को पेशगी के तौर पर तीन लाख रुपये का ड्राफ्ट अहमदाबाद जेल के अधीक्षक के नाम देना होगा।

ये भी पढ़ें— …तो यूपी में कांग्रेस की डूबती नाव को पार लगायेंगी प्रियंका

लखनऊ के व्यापारी से जेल में मारपीट करने के आरोपी अतीक अहमद पर कई अन्य गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 23 अप्रैल को अहमदाबाद जेल स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे।

इसके लिए राज्य सरकार ने गुजरात सरकार से अनुमति मांगी थी। गुजरात सरकार से गृह विभाग ने अतीक को अहमदाबाद जेल स्थानांतरित करने के आदेश दिए थे लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते लगाई हैं।

ये भी पढ़ें— भ्रष्टाचार के केस में SBI बैंक के अफसरों को मिली दस-दस साल की कैद

अतीक के खाने, कपड़े, बिस्तर, दवाइयां, बिजली, पानी आदि का खर्च यूपी सरकार को तिमाही वहन करना होगा। पहली बार एडवांस के रूप में तीन लाख रुपये का ड्राफ्ट अहमदाबाद जेल के अधीक्षक के नाम बनवाकर देना होगा।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!