TRENDING TAGS :
ATS और कानपुर पुलिस ने संदिग्ध भाईयों को दबोचा, ठाकुरगंज ऑपरेशन से जुड़े हो सकते हैं तार
कानपुर: यूपी एटीएस और कानपुर पुलिस के साझा ज्वाइंट ऑपरेशन में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। माना जा रहा है कि इस गिरफ़्तारी के तार लखनऊ के ठाकुरगंज ऑपरेशन से जुड़े हैं।
चकेरी थाना क्षेत्र के तिवारीपुर के ताडगाड़िया से मंगलवार (7 मार्च) को फैजल नाम के संदिग्ध को उसके घर से ही दबोचा गया। एटीएस फैजल को गुप्त स्थान पर ले गई है जहां उससे पूछताछ जारी है। इसके साथ संदिग्ध के घर पर कई थाने की पुलिस और बम निरोधक दस्ता घेरे हुए है। एटीएस की टीम संदिग्ध के परिवार से भी पूछताछ कर रही है। दूसरे संदिग्ध का नाम इमरान है। फैजल और इमरान दोनों ही रिश्ते में भाई हैं। ये सभी आतंकी आईएसआईएस खुराशान के लखनऊ-कानपुर मोड्यूल के मेंबर हैं।
ये भी पढ़ें ...ठाकुरगंज में ATS का ऑपरेशन जारी, संदिग्ध ISIS आतंकी को जिंदा पकड़ने की कोशिश
कुछ भी बोलने से कतरा रहे पड़ोसी
चकेरी के तिवारीपुर में रहने वाले नसीम के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा फैजल और छोटा इमरान। मंगलवार सुबह एटीएस ने घर से फैजल को गिरफ्तार किया। वहीं उन्नाव के बंथर से एटीएस ने इमरान को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ़्तारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। इलाके के लोग इनके बारे में कुछ भी बोलने से भी कतरा रहे हैं।
क्या कहना है एसएसपी का?
एसएसपी आकाश कुल्हारी के मुताबिक, 'यह एटीएस और कानपुर पुलिस का ज्वाइंट आपरेशन है। अभी कई स्थानों पर छापेमारी जारी है। मैं इस वक्त इस संबंध में ज्यादा कुछ नहीं बता सकता हूं।'
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!