TRENDING TAGS :
बुलंदशहर में छात्रा को अगवा करने का प्रयास, टेम्पों से कूदकर बचाई जान
बता दें कि जिस टेम्पो में छात्रा सवार थी उसी टेम्पो चालक ने छात्रा को अगवा करने का प्रयास किया। जान बचाने के लिए तेज रफ्तार टेम्पो से छात्रा कूदकर जान बचाई। जिसमें वह घायल भी हो गई।
बुलंदशहर: सूबे में हत्या अपहरण लूट के केस थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी सुल्तानपुर व्यापारी के बेटे का अपहरण कर हत्या के प्रयाश का केस सुलझा भी नहीं था कि यूपी के बुलंदशहर से एक ऐसी ही घटना सामने आई हैं जहां टेम्पो से ट्यूशन जा रही छात्रा के अपरहण का प्रयास किया गया।
ये भी पढ़ें— आम आदमी पार्टी विधायक का प्रस्ताव, पूर्व PM राजीव गांधी से वापस लिया जाए भारत रत्न
बता दें कि जिस टेम्पो में छात्रा सवार थी उसी टेम्पो चालक ने छात्रा को अगवा करने का प्रयास किया। जान बचाने के लिए तेज रफ्तार टेम्पो से छात्रा कूदकर जान बचाई। जिसमें वह घायल भी हो गई।
ये भी पढ़ें—सुशासन दिवस के रूप में मनेगा पूर्व PM अटल बिहारी की जयंती, ये कार्यक्रम होंगे आयोजित
छात्रा को स्टॉप पर उतारने के बजाय टेम्पो दौड़ा रहा था आरोपी चालक, स्थानीय लोगों ने टेम्पो चालक की जमकर की धुनाई कर दी है। बुलंदशहर के सिकंद्राबाद कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र एनएच 91 की घटना है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक को लिया हिरासत में ले लिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!