TRENDING TAGS :
Auraiya: एडवोकेट पर लाठी-डंडों से हमला, 4700 रुपए लूटे, वकीलों में आक्रोश
Auraiya: हमलावरों ने उनकी जेब से 4700 रुपए भी निकाल लिए और फरार हो गए। अचानक हुए इस हमले में एडवोकेट गंभीर रूप से घायल हो गए।
एडवोकेट पर लाठी-डंडों से हमला (photo: social media )
Auraiya News: औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भडारीपुर में ग्राम निवासी एडवोकेट अतुल पाठक पुत्र स्व. हरिशंकर पाठक पर कुछ दबंगों ने उस समय जानलेवा हमला कर दिया, जब वे अपनी बाइक से औरैया न्यायालय जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में ही गांव के बाहर सड़क पर पहले से मौजूद कुछ नामजद लोगों ने उन्हें रोका और शराब के लिए 1000 रुपए की मांग की। जब एडवोकेट ने रुपए देने से साफ इंकार कर दिया तो दबंगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने उनकी जेब से 4700 रुपए भी निकाल लिए और फरार हो गए। अचानक हुए इस हमले में एडवोकेट गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद घायल एडवोकेट किसी तरह वहां से बचकर सदर कोतवाली पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने नामजद लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, घायल एडवोकेट को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।
स्थानीय वकीलों में गहरा आक्रोश फैल गया
इस घटना के सामने आते ही स्थानीय वकीलों में गहरा आक्रोश फैल गया। वकीलों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। वकीलों का कहना है कि अगर अधिवक्ता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है।
पुलिस प्रशासन ने वकीलों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण भी इस वारदात से दहशत में हैं और लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!