Auraiya News: CISF ने किया अग्निशमन मॉक ड्रिल का आयोजन, गैस रिसाव से बचने के बताए उपाय

Auraiya News: मॉक ड्रिल के दौरान सीआईएसएफ की फायर बिंग टीम ने बताया कि किस तरीके से हम लोग काम करते हैं अगर किसी भी मकान में आग लग जाती है।

Ashraf Ansari
Published on: 19 April 2025 12:54 PM IST
auraiya news
X

auraiya news

Auraiya News: जिले के दिबियापुर में सीआईएसएफ की टीम के द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को गैस सिलेंडर में होने वाले रिसाव से बचने के बारे में बताया गया।

एलपीजी गोदाम में किया गया मॉक ड्रिल

औरैया की जनता गैस सिलेंडर के रिसाव के हमले का शिकार ना हो सके। उनको बचाने के लिए दिबियापुर में बनी एनटीपीसी से सीआईएसएफ की टीम के द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल के तहत सीआईएसएफ की टीम ने लोगों को बताने का काम किया कि अगर गैस सिलेंडर में किसी भी तरीके का रिसाव होता है तो समय रहते आप उस पर कैसे काबू पा सकते हैं इसके बारे में बताया। लोगों को बताया गया की गैस सिलेंडर में किसी भी तरीके की अगर आग लगती है तो आप बिल्कुल ना घबराए इसके लिए आप गीले कपड़े का इस्तेमाल करें और सिलेंडर पर अच्छे से लपेट दें जिससे आग बुझ सके।

मॉक ड्रिल के तहत दी जानकारी

मॉक ड्रिल के दौरान सीआईएसएफ की फायर बिंग टीम ने बताया कि किस तरीके से हम लोग काम करते हैं अगर किसी भी मकान में आग लग जाती है। तो तुरंत वहां पर पहुंचकर सबसे पहले देखते हैं कि अगर कोई मकान में फंसा हुआ है तो उसे तुरंत बाहर निकाला जाता है और उसी के तहत इस मॉक ड्रिल में बताया गया कि किस तरीके से हम लोग काम करते हैं।

वही दिखाया गया की आग लगने पर किस तरीके से वाटर कर्टन का इस्तेमाल करते हैं वहीं आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए वाटर स्प्रे भी करते हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए विद्युत सेवा को भी पूरी तरीके से बंद किया जाता है। इसके बाद हम लोग इस अभियान को सफल बनाते हैं। वही इस अभियान के तहत मौके पर एनटीपीसी के कई कर्मचारी, सीआईएसफ फायर बिंग की टीम मौके पर मौजूद रही।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story