Auraiya News:जिले के रेलवे स्टेशनों की सुविधाओं में सुधार की मांग, सांसद ने रेल मंत्री से की मुलाकात

Auraiya News: राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर विभिन्न रेलवे स्टेशनों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।

Shishumanjali kharwar
Published on: 10 Sept 2025 11:21 AM IST
Auraiya News
X

Auraiya News

Auraiya News: जिले के यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर विभिन्न रेलवे स्टेशनों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने फफूंद, अच्छल्दा और कंचौसी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने की मांग रखते हुए कई ठोस सुझाव दिए। सांसद ने कहा कि यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग को तत्काल कदम उठाने चाहिए ताकि आमजन को राहत मिल सके।

सांसद ने फफूंद रेलवे स्टेशन पर कोविड काल से बंद पड़ी टाटा-जम्मूतवी-मुरी एक्सप्रेस और लिंक एक्सप्रेस (सूबेदारगंज-देहरादून) का ठहराव फिर से शुरू करने की मांग की। साथ ही कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस और आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव भी फफूंद स्टेशन पर कराने की बात कही।

उन्होंने यह भी बताया कि फफूंद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 1-2 और 3-4 पर एक साल से अधूरा पड़ा लिफ्ट का काम पूरा कराया जाए। स्टेशन के दोनों ओर फुटओवरब्रिज को जोड़ने वाले एस्केलेटर और सभी प्लेटफॉर्म पर आरओ वाटर मशीन व वाटर कूलर लगाने की मांग भी रखी गई।

दिबियापुर में रेलवे फ्लाईओवर के दोनों ओर फुटओवरब्रिज या रैंप बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा अच्छल्दा रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और कंचौसी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। सांसद गीता शाक्य ने बताया कि ये सभी मुद्दे पहले भी क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में उठाए गए थे, लेकिन अब यात्रियों की बढ़ती दिक्कतों को देखते हुए इन पर जल्द से जल्द अमल होना जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रेल मंत्री इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेकर औरैया जिले के यात्रियों को बड़ी राहत देंगे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!