×

Auraiya News: उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी से मची अफरा-तफरी, कोई हताहत नहीं

Auraiya News: औरैया के अछल्दा स्टेशन के पास उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एस-2 कोच में ब्रेक शू जाम होने से चिंगारी और धुआं निकला। यात्रियों में अफरा-तफरी मची, कुछ लोग घबराकर कूद गए। रेलवे कर्मचारियों ने समय रहते स्थिति संभाली, ट्रेन रोक कर हादसा टाला। कोई जनहानि नहीं हुई, जांच जारी।

Ashraf Ansari
Published on: 20 Jun 2025 2:37 PM IST
Auraiya News:  उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी से मची अफरा-तफरी, कोई हताहत नहीं
X

Auraiya News: औरैया के अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर चल रही आनंद विहार से भुवनेश्वर जा रही उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12820) में तकनीकी खराबी के कारण अफरा-तफरी मच गई। घटना उस समय हुई जब ट्रेन के एस-2 कोच में दोपहर करीब 12:25 बजे ब्रेक शू जाम हो गया। इससे पहियों से चिंगारी और धुआं निकलने लगा, जिससे यात्री घबरा गए और कोच में अफरा-तफरी फैल गई। आसपास मौजूद लोग भी चिल्लाने लगे।

ब्रेक शू जाम होने के बाद निकली चिंगारी

ब्रेक शू के जाम होने के कारण कोच के पहियों से निकली चिंगारी और धुआं धीरे-धीरे कोच के अंदर तक फैलने लगा। स्थिति को गंभीर होता देख रेल कर्मचारियों ने तत्काल ड्राइवर को सूचित किया। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को तुरंत ही अच्छल्दा रेलवे क्रॉसिंग पर रोक दिया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

डर की वजह से कूद कर बाहर निकले यात्री

घटना के बाद कुछ यात्री घबराकर कोच से नीचे कूद गए। मौके पर पहुंचे रेल कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर की सहायता से चिंगारी और धुएं पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि समय रहते स्थिति नियंत्रण में आ गई और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

ट्रेन में सुधार होने के बाद आगे के लिए किया गया रवाना

स्थिति सामान्य होने पर यात्रियों को वापस ट्रेन में बैठाया गया। करीब 15 मिनट के विलंब के बाद ट्रेन को दोबारा कानपुर की ओर रवाना कर दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान रेलवे की तत्परता और त्वरित कार्रवाई के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। रेल प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों। यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों की तत्परता की सराहना की और राहत की सांस ली कि कोई हताहत नहीं हुआ।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story