TRENDING TAGS :
Auraiya News: यूपी में सरकारी नौकरियों की सौगात, औरैया में 9 चयनित कर्मचारियों को मिला नियुक्ति पत्र
Auraiya News: मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ से नियुक्ति पत्र वितरित किए, औरैया में भी कार्यक्रम आयोजित कर चयनित कर्मचारियों को जिम्मेदारी निभाने का आह्वान
यूपी में सरकारी नौकरियों की सौगात (photo: social media )
Auraiya News: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों की बहार, औरैया में हुआ आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के लोक भवन ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में नवचयनित कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्किल इंडिया और कौशल विकास के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है। बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना की जा रही है, जो युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर लेकर आएगा। उन्होंने नए कर्मचारियों को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज रोजगार सृजन में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सरकार का प्रयास है कि हर युवा को उसकी योग्यता और मेहनत के अनुसार अवसर मिले। उन्होंने नव नियुक्त कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को कुशलतापूर्वक निभाकर प्रदेश की प्रगति में भागीदार बनें।
चयनित 1,112 कनिष्ठ सहायक और 22 एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1,112 कनिष्ठ सहायक और 22 एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण औरैया कलेक्ट्रेट के मानस सभागार में भी किया गया, जहां जिला प्रशासन और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। औरैया में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कटौरिया और जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने 9 कनिष्ठ सहायक कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
नियुक्ति पाने वालों में अभिषेक कुमार, अमन चौधरी, अंकुश कुमार, अनुराग पोरवाल, ज्ञान प्रकाश, जंगजीत सिंह, शिवांगी पुरवार, क्षितिज द्विवेदी और शनि यादव शामिल हैं। जिलाधिकारी ने सभी नव नियुक्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे ईमानदारी और मेहनत से कार्य कर जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवाओं में चयनित होना केवल नौकरी पाना नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी भी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!