TRENDING TAGS :
पुलिस पर लगा ऑटो चालक को रिहा करने के बदले जिस्म का सौदा करने का आरोप
यूपी पुलिस एक बार फिर से आरोपों के घेरे में है। इस बार ऑटो चालक की पत्नी ने सिपाही पर जिस्म का सौदा करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है सिपाही ने जान बुझकर उसके पति को बिना किसी कसूर के पहले तो थाने में बिठाये रखा। उसे टार्चर भी किया।
हापुड़ : यूपी पुलिस एक बार फिर से आरोपों के घेरे में है। इस बार ऑटो चालक की पत्नी ने सिपाही पर जिस्म का सौदा करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है सिपाही ने जान बुझकर उसके पति को बिना किसी कसूर के पहले तो थाने में बिठाये रखा।
उसे टार्चर किया और जब वह अपने पति को चौकी से छुड़ाने के लिए पहुंची तो उसने जिस्म का सौदा करने की फरमाइश कर डाली। महिला ने अब एसपी से मदद की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें...एक महीने तक जिस्म नोंचता रहा दरिंदा, मन भरने पर किया ये हाल….
ये है पूरा मामला
दिल्ली से महज 50 किलोमीटर दूर थाना धौलाना क्षेत्र खिचरा चौकी पर एक थ्री व्हीलर चालक को पुलिस ने पकड़ा हुआ था, महिला का आरोप है की जिसकी सूचना थ्री व्हीलर चालक के पत्नी को लगी तो वह अपने पति को छुड़ाने के लिए चौकी पहुंची और वहां पर तैनात पुलिस कर्मी से अपने पति को छोड़ने की गुहार लगाने लगी।
तभी वहां पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने महिला से उसके पति को छोड़ने के लिए उसके जिस्म की फरमाइश की और पत्नी को अजीब तरह से छूने लगा जिसका महिला ने विरोध किया तो महिला को चौकी से भगा दिया।
ये भी पढ़ें...खाकी सहित इंसानियत हुई शर्मसार, दरोगा ने 3 साल तक नोंचा अनाथ का जिस्म
जिसके बाद पुलिसकर्मियों का गुस्सा उसके पति पर फूटा और उसके पति को थर्ड डिग्री दी, जिसके शरीर पर चोटों के निशान आज भी मौजूद है और उसके बाद ऑटो चालक का चालान पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कर दिया कल देर शाम जमानत पर छूटने के बाद पीड़ित के शरीर पर चोटों के निशान देखकर उसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
आज दोनों पति-पत्नी अपने छोटे बच्चे को साथ लेकर आलाधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाने के लिए पहुंचे और एक शिकायती पत्र एएसपी हापुड़ को सौंपा पुलिस के आला अधिकारी इस सारे मामले में जांच की तो बात कर रहे हैं लेकिन अपने ही विभाग के एक कर्मचारी पर आरोप के चलते कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।
जब अधिकारी इस मामले मैं मीडिया के सवालों का जवाब ही नहीं दे रहे हैं तो आप अंदाजा लगा सकते है किस तरह से इन आरोपो की जांच होगी और किस तरह से इस पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाएगा।
ये भी पढ़ें...विदेश से भारत में आकर जिस्मफरोशी का धंधा करती थी ये लेडी, ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!