TRENDING TAGS :
Amethi News: न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रही पीड़ित महिला, नहीं हो रही सुनवाई
अमेठी में अश्लील हरकत और मारपीट की शिकार महिला महीने भर से थाने का चक्कर लगा रही है, लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है
पीड़ित महिला
अमेठी: यूपी में पुलिस और दबंगों के कहर से महिलाओं पर अत्याचार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला अमेठी (Amethi) का है, जहां अश्लील हरकत और मारपीट की शिकार महिला महीने भर से थाने की का चक्कर लगा रही है, लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिल पाया है। अब पीड़ित ने न्याय के लिए उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है।
मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला मुख्यालय से संबंधित है। गौरी गंज थाना अंतर्गत ग्राम पूरे गुजरन मजरे चन्दईपुर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास बनावा कर अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ गुजर बसर कर रही थी। पीड़िता में मुताबिक गांव के ही सरहंग व दबंग किस्म के व्यक्ति असलम दिलशेर, सिकन्दर इसराइल, नूर मोहम्मद अन्य कई लोग पुरानी रंजिश में बीते 17 जुलाई की रात करीब 10 बजे योजनाबद्ध तरीके से लाठी, डण्डों एवं धारदार हथियारों के साथ पीड़िता के घर में घुस गये।
मेरे परिवार को डराते धमकाते हुए मारना पीटना चालू कर दिया। अन्य साथियों ने पीड़िता के घर में रखे सामान को घर से बाहर फेंकना चालू कर दिया गया। साथ ही कुछ आराजक साथियों द्वारा पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करते हुए उसके शरीर के कपड़ों को फाड़ दिया गया। वहीं जब पीड़ित ने अपने बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने धारदार हथियार दिखाकर चुप रहने को कहा।
साथ ही दबंगा ने घर में रखा नकदी रूपया और कीमती सामान समेत पूरे मकान पर भी कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं ये दबंग महिला को मकान में घुसने नहीं दे रहे हैं। पीड़िता ने एक लाख रुपए की मांग किए जाने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि मुझे थाने से अब तक कोई न्याय नहीं मिल सका है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!