TRENDING TAGS :
Bahraich News: तीन शातिर मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों की स्मैक बरामद
बहराइच जिले की स्वाट व रिसिया थाने की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर एक चार पहिया वाहन में सवार तीन शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी
Bahraich News: यूपी में बहराइच जिले की स्वाट व रिसिया थाने की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक चार पहिया वाहन में सवार तीन शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अलग अलग छुपाकर रक्खी गयी पांच करोड़ रुपये कीमत की स्मैक बरामद हुई है। इन सभी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।
स्वाट प्रभारी मुकेश कुमार सिंह को गुरुवार दोपहर मे मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ मादक पदार्थ तस्कर बाराबंकी जिले से मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं। वो पुलिस से बचने के लिए उसे राष्ट्रीय राजमार्ग के बजाए श्रावस्ती जिले के सोनवां थाने के इलाके से  रिसिया के रास्ते भारत नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा कस्बे  लेकर जाएंगे।
सूचना मिलने के बाद मुकेश सिंह ने आलाधिकारियों को सूचना से अवगत कराने के बाद सिपाही करूणेश शुक्ला, सुनील यादव, विजय पटेल व  नितिन अवस्थी को साथ लेकर रिसिया पुलिस को जानकारी देते हुए रिसिया पुलिस चौकी प्रभारी अजय तिवारी को  साथ लेकर कदिया मोड़ पर घेराबंदी कर तस्करों का इंतजार करने लगे।
कुछ समय एक चार पहिया वाहन आता दिखा, जिसमें चालक सहित तीन लोग सवार थे। पुलिस ने जब उन्हें रूकने का इशारा किया तो वाहन सवार गाड़ी छोड़ भागने लगे, लेकिन  पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से पांच सौ ग्राम स्मैक चार मोबाइल बरामद हुए।
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के पास से पांच करोड़ रुपये कीमत की पांच सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई है। इनकी  पहचान रूपईडीहा थाने के चकिया रोड निवासी रिजवान अली, मोहम्मद मुश्ताक उर्फ चांदसी, कमालू के रूप में हुई है। इन सभी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। 
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


