TRENDING TAGS :
Lucknow News: प्रदेश में कोरोना के कुल 932 एक्टिव मामले: अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42 नये मामले आये हैं।
कोरोना वैक्सीन लगवाती महिला ( फोटो: न्यूजट्रैक)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 99 लोग तथा अब तक 16,84,471 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 932 एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,55,147 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें एक लाख 34 हजार से अधिक जांचे आरटीपीसीआर के माध्यम से की गई हैं। सैम्पलों की जीनोम सिक्वेंसिंग करायी जा रही है। अब तक 6,37,99,832 सैम्पल की जांच की गई है।
उन्होंने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में दैनिक संक्रमण दर 0.01 प्रतिशत के आस-पास है तथा अब तक संक्रमण दर 2.68 प्रतिशत है।
प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल टीकाकरण में बेंचमार्क स्थापित किया गया, कल प्रदेश में 10,06,068 वैक्सीन की डोज दी गई है। प्रदेश में 3,67,18,096 वैक्सीन की पहली डोज तथा 71,04,105 दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक प्रदेश में कुल 4,38,22,201 डोजें लगायी गयी हैैं।
उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण के साथ-साथ प्रत्येक शनिवार को बच्चों का पोलियो बीसीसी आदि का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए कोविड प्रोटोकाल का पालन करे। सभी लोग अपना टीकाकरण की दोनों डोज अवश्य लें।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में टेस्टिंग और टीकाकरण में तेजी का नतीजा है कि संक्रमण दर काफी कम हो गया है। अभियान चलाकर किए जा रहे टीकाकरण से प्रदेश कोरोना मुक्त होने की दिशा में बढ़ चला है। राज्य के कई जिले कोरोना मुक्त घोषित भी हो चुके हैं। प्रदेश की बड़ी आबादी कोरोना का टीका ले चुकी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!