TRENDING TAGS :
Lucknow News: जब सदन सत्र नहीं होता तो विधानसभा की समितियों के माध्यम से कार्य होता है: हृदय नारायण दीक्षित
Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा की नवगठित समिति नियम समिति का आज विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने उद्घाटन किया।
एक बैठक के दौरान हृदय नारायण दीक्षित(फोटो: सोशल मीडिया)
Lucknow News: विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि नियम समिति विधानसभा की एक अत्यंत्र महत्वपूर्ण समिति है, जो सदन में प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के सम्बन्ध में प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों एवं संशोधनों पर विचार करती है और नियमावली में ऐसे संशोधनों की सिफारिश करती है जो वह आवश्यक समझे। उन्होंने बताया कि विधानसभा का कोई भी सदस्य इस नियमावली के सम्बन्ध में संशोधन की सूचना दे सकता है। इसी नियम समिति की संस्तुति पर विधानसभा की नई समिति संसदीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा की नवगठित समिति नियम समिति का आज विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नियम सिमति सदन की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली में नये नियमों को जोड़ने व नियमों में संशोधन का महत्वपूर्ण कार्य करती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!