TRENDING TAGS :
Lucknow: बुधवार को 16798 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, ब्लैक फंगस के मामलों में राहत
Coronavirus Vaccination in Lucknow: लखनऊ में बुधवार को कुल 16798 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं, केजीएमयू में ब्लैक फंगस के एक भी मरीज़ नहीं आए।
वैक्सीनेशन (फोटो- न्यूजट्रैक)
Coronavirus Vaccination in Lucknow: उत्तर प्रदेश कोविड़-19 टीकाकरण के मामले में पूरे देश में पहले स्थान पर है। प्रदेश में अभी तक साढ़े पांच करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। वहीं, तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अस्पतालों में लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन प्लांट व इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने का काम व्यापक रूप से किया जा रहा है।
राजधानी में बुधवार को कुल 16798 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 8981 पुरुष व 7817 महिलाओं का नाम शामिल है। वहीं, केजीएमयू में ब्लैक फंगस के एक भी मरीज़ नहीं आए।
18+ वर्ष के 8819 लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज़
18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 8819 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 4731 युवक व 4088 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 2797 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिसमें 1605 युवक व 1192 युवतियां हैं। साथ ही 04 स्वास्थ्य कर्मियों (02 पुरुष व 02 महिला) ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। तो, 29 हेल्थ केयर वर्कर्स (14 युवक और 15 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली।
लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (11 अगस्त):-
• कुल 16798 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 8981 पुरुषों को व 7817 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।
• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 8819
• 18+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 2797
• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़) - 04
• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 29
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़) - 16
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 90
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 2275
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1384
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 832
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 552
ब्लैक फंगस के नहीं आए एक भी मामले
बुधवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में ब्लैक फंगस के एक भी मामले सामने नहीं आए। संस्थान के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि 'अभी तक म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के 560 रोगी परामर्श हेतु उपलब्ध हुए हैं। यह वर्तमान में भर्ती रोगियों की संख्या नहीं है, अभी तक KGMU में आये रोगियों की संख्या है। पिछले 24 घंटों में किसी रोगी को भर्ती नहीं किया गया है। किसी रोगी की शल्य चिकित्सा (surgery) नहीं हुई है। किसी रोगी की मृत्यु नहीं हुई है। किसी रोगी को डिस्चार्ज नहीं किया गया है।'
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!