TRENDING TAGS :
KGMU Lucknow: डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की मनाई गई 137वीं जयंती, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने 'स्मारिका' का किया विमोचन, रक्तदान शिविर का हुआ शुभारंभ
KGMU Lucknow: राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 137वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
KGMU Lucknow: शुक्रवार को राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad, the first President of India) की 137वीं जयंती मनाई गई। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मौजूद थे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में न्याय एवं विधायी मंत्री ब्रजेश पाठक (Justice and Legislative Minister Brajesh Pathak), महापौर संयुक्ता भाटिया (Mayor Sanyukta Bhatia) और केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) बिपिन पुरी शामिल हुए। इस कार्यक्रम को 'डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्मृति समारोह एवं वृहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर' का नाम दिया गया था।
रक्तदान शिविर (blood donation camp) का किया गया शुभारंभ
केजीएमयू के ब्राउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने फीता काटकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर (Voluntary Blood Donation Camp) का शुभारंभ किया। जिसके बाद, कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल सोसाइटी की अध्यक्ष व ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन डिपार्टमेंट की हेड प्रोफेसर डॉ. तुलिका चंद्रा मौजूद थी।
उन्होंने अपने संबोधन में भारतरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के विचारों को सबके सामने रखा। डॉ. तुलिका चंद्रा ने रक्तदान के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। साथ ही, सोसाइटी की उपाध्यक्ष डॉ. पुष्पलता चंद्रा, महासचिव डॉ. सुभाष चंद्र, सचिव डॉ. राजीव अग्रवाल सहित शैलेंद्र शुक्ल, डॉ. देविशा अग्रवाल, रिषभ अग्रवाल, अनुराग श्रीवास्तव, विजय लाल श्रीवास्तव, माया गुप्ता, रीता मित्तल, बीना अग्रवाल और सुरेश सिंह संस्था से मौजूद रहे।
'स्मारिका' का हुआ विमोचन
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Deputy Chief Minister Dinesh Sharma) ने भारतरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 137वीं जयंती के मौके पर उनके विचारों व मूल्यों से सुसज्जित 'स्मारिका' का विमोचन किया। साथ ही, उनके जीवन विषयक पर भी चर्चा की। इस दौरान कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी हॉल में मौजूद थे। इसके अलावा केजीएमयू के कुलसचिव डॉ. आशुतोष द्विवेदी, वित्त अधिकारी कमलेश कुमार, लेखाधिकारी प्रियंका द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएन शंखवार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी. हिमांशु और पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. यूएस सिंह उपस्थित रहे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!