Lucknow News: DPS Eldeco स्पोर्ट्स अकेडमी ने 103 रनों से अवध क्रिकेट अकेडमी को हराया, 164 रन बनाने वाले तनिष वर्मा बने 'मैन ऑफ द मैच'

डीपीएस एल्डिको के ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में डीपीएस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 372 रन बनाए।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Divyanshu Rao
Published on: 19 Oct 2021 11:32 PM IST
Lucknow News
X

डीपीएस एल्डिको स्पोर्ट्स एकेडमी और अवध क्रिकेट एकेडमी के बीच टॉस की तस्वीर

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के तेलीबाग इलाके में स्थित 'दिल्ली पब्लिक स्कूल' की एल्डिको ब्रांच (DPS Eldeco) में 'डीपीएस एल्डिको स्पोर्ट्स एकेडमी' द्वारा एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें डीपीएस एल्डिको स्पोर्ट्स एकेडमी और अवध क्रिकेट एकेडमी के बच्चों द्वारा 30 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें डीपीएस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रनों से जीत दर्ज कर ली। 'मैन ऑफ द मैच' तनिष वर्मा ने 164 रन बनाए।

डीपीएस एल्डिको स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए बनाए 372 रन

डीपीएस एल्डिको के ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में डीपीएस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 372 रन बनाए। डीपीएस एल्डिको क्रिकेट एकेडमी की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए तनिष ने 164, कार्तिकेय दुबे ने 66 और अक्षत अग्निहोत्री ने 64 रन बनाए। तो, अवध क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सजल और लविश ने दो-दो विकेट हासिल किए।

टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर

103 रनों से डीपीएस ने जीता मैच

372 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अवध क्रिकेट एकेडमी की टीम ने अपना पूरा दमखम दिखाया। इस टीम से रोनित ने 83 रन, उत्कर्ष ने 38 और अक्षित ने 37 रनों की पारी खेली। मग़र अपनी टीम को जीत न दिला सके। इस मैच को डीपीएस एल्डिको क्रिकेट एकेडमी ने 103 रनों से जीत लिया। वहीं, इस एकतरफा मैच में अवध क्रिकेट एकेडमी 269 रन ही बना पायी। डीपीएस एल्डिको की तरफ से अक्षत अग्निहोत्री ने 5 विकेट और अक्षत ने 2 विकेट हासिल कर जीत में अहम भूमिका अदा की। 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड तनिष वर्मा को दिया गया।

'मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेते तनिष वर्मा


taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021, Lucknow News ,lucknow news today,lucknow news today live, lucknow news today live hindi,lucknow hindi news live today, lucknow latest news, lucknow latest news today, lucknow latest news today 2021, lucknow cricket news,lucknow cricket news today,lucknow cricket news today, lucknow cricket news today live, lucknow cricket news today live hindi, lucknow cricket news today live hindi mein,cricket news, cricket news in hindi,cricket news in hindi today,cricket news in hindi today match live

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!