Lucknow News: 5 सितम्बर से शुरू होगा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, CM योगी सहित कई नेता करेंगे सम्बोधित

5 सितम्बर को शुरू होने वाले प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन प्रदेश के 17 महानगरों में व 6 सितम्बर से 20 सितम्बर के बीच प्रदेश के सभी 403 विधानसभाओं में आयोजित किया जाएगा।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 2 Sept 2021 10:49 PM IST
Enlightened class conference will start in Lucknow from September 5
X

5 सितंबर से लखनऊ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन शुरू होगा। (Social Media)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले के पहले भाजपा समाज के प्रबुद्ध वर्ग को लुभाने का काम करने जा रही है। इन प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों को पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से लेकर प्रदेश प्रभारी राधा तक सम्बोधित करेंगे।

5 सितंबर से होगी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रबुद्धजन सम्मिलित होंगे। इसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे ऐसे वर्ग जिसमें शिक्षक, प्रोफेसर, इंजीनियर, डॉक्टर, साहित्यकार जैसे समाज के प्रबुद्धवर्ग जनों से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के माध्यम से भाजपा संवाद करेगी तथा केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की ओर से जनता के हित में किये जा रहे कार्यों, सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं, उपलब्धियों तथा लोककल्याणकारी कार्यों की चर्चा होगी। सम्मेलनों को 5 सितम्बर को प्रदेश के 17 महानगरों में व 6 सितम्बर से 20 सितम्बर के बीच प्रदेश के सभी 403 विधानसभाओं में आयोजित किया जाएगा।

ये करेंगे प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित

आगामी 5 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाली प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी तथा केन्द्रीय मंत्री सम्बोधित करेगें।

प्रदेश महामंत्री व प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन अभियान के प्रभारी सुब्रत पाठक ने बताया कि पार्टी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह प्रयागराज में, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या में, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल लखनऊ में, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर में, प्रदेश सहसंगठन महामंत्री कर्मवीर जी सहारनपुर में 5 सितम्बर से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरूआत करेगें।

इन जगहों पर होगी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरूआत

इसके साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा चित्रकूट में, राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह मथुरा में, राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर आगरा में, केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान गाजियाबाद में, वीके सिंह मेरठ में, साध्वी निरंजन ज्योति झांसी में, भानु प्रताप वर्मा मुरादाबाद में, कौशल किशोर नोएडा में, बीएल वर्मा बरेली में, पंकज चैधरी गोरखपुर में, अजय मिश्रा टेनी शाहजहांपुर में सम्मिलित होकर पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरूआत करेंगे।

इसके साथ ही 6 सितम्बर से 20 सितम्बर के बीच पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारी भी प्रदेश की सभी विधानसभाओं में पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सम्मिलित होकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रबुद्धजनों से मिलकर संवाद करेंगें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!