TRENDING TAGS :
Lucknow News: योगी सरकार की एक और उपलब्धि, जल्द खुलेगा प्रदेश का सबसे बड़ा फ़ूड पार्क
Lucknow News: लुलु फूड पार्क प्रदेश का सबसे बड़ा फूड पार्क होगा। लुलु फूड पार्क के बन जाने से यहां के युवाओं को रोजगार और किसानों को उनकी उपज के अच्छे दाम प्राप्त होंगे। इसके शुरू हो जाने से लगभग 5 हजार प्रत्यक्ष तथा 10 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो : सोशल मीडिया )
Lucknow News: लुलु फूड पार्क (Lulu Food Park) प्रदेश का सबसे बड़ा फूड पार्क होगा। लुलु फूड पार्क (Lulu Food Park) के बन जाने से यहां के युवाओं को रोजगार और किसानों को उनकी उपज के अच्छे दाम प्राप्त होंगे। लुलु फूड पार्क (Lulu Food Park) से फलों एवं सब्जियों को अत्याधुनिक तकनीक से प्रोसेस कर उनकी पैकेजिंग करके उनका निर्यात मध्य एशियाई देशों सहित अन्य देशों को किया जाएगा। इसका लखनऊ में शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा। इसके शुरू हो जाने से लगभग 5 हजार प्रत्यक्ष तथा 10 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
500 करोड़ रुपये की लागत से एक वर्ष में बनकर तैयार होगा लुलु फूड पार्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की उपस्थिति में आज यहां उनके सरकारी आवास पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेन्द्र भूषण (Chief Executive Officer Narendra Bhushan) ने लुलु फूड पार्क (Lulu Food Park) का कब्जा पत्र फेयर इण्डिया एक्सपोर्ट कम्पनी (Fair India Export Company) के सीएमडी यूसूफ अली (CMD Yusuf Ali) एमए को सौंपा। लुलु फूड पार्क (Lulu Food Park) ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-10 (Sector Ecotech-10 of Greater Noida) में 20 एकड़ क्षेत्रफल में लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से एक वर्ष में बनकर तैयार होगा। यह फूड पार्क प्रदेश का सबसे बड़ा फूड पार्क होगा।
पार्क बनने से युवाओं और किसानों को प्राप्त होगा लाभ
ज्ञातव्य है कि लुलु फूड पार्क (Lulu Food Park) के बन जाने से यहां के युवाओं और किसानों को लाभ प्राप्त होगा। युवाओं को 700 प्रत्यक्ष एवं 1000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। किसानों को उनकी उपज के अच्छे दाम प्राप्त होंगे। इस फूड पार्क से फलों एवं सब्जियों को अत्याधुनिक तकनीक से प्रोसेस करके उनकी पैकेजिंग कर उनका निर्यात किया जाएगा।
लुलु फूड पार्क (Lulu Food Park) 20,000 मीट्रिक टन स्टोरेज की क्षमता का होगा, जिसमें दुग्ध, कृषि एवं रेडी टू ईट वाले पैकेज्ड फूड उत्पाद को संरक्षित किया जा सकेगा और उनका निर्यात किया जाएगा। इस फूड पार्क से अधिकतर उत्पाद मध्य एशियाई देशों सहित अन्य देशों को निर्यात किए जाएंगे।
लुलु फूड पार्क से स्थानीय कृषि उपज को मिलेगा बढ़ावा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण (Chief Executive Officer Narendra Bhushan) ने कहा कि लुलु फूड पार्क (Lulu Food Park) से स्थानीय कृषि उपज को बढ़ावा मिलेगा। यहां के किसानों को अपनी फसलों की उपज का अच्छा दाम भी प्राप्त हो सकेगा। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि लखनऊ में भी लुलु मॉल (Lulu mall) का शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा, जिसकी लागत 2000 करोड़ रुपये और क्षेत्रफल 11 एकड़ है। इस लुलु मॉल (Lulu mall) से स्थानीय कृषि उपज को बढ़ावाके कार्यशील होने से लगभग 5 हजार प्रत्यक्ष तथा 10 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!