Corona In UP: राहतभरी खबर: अब उत्तर प्रदेश में कोरोना के केवल  95 एक्टिव मामले, अभी सावधानी जरूरी

Corona In UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले अब दिन-प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं, यह राहतभरी खबर है लेकिन कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है । इसलिए अभी सावधानी जरूरी है।

Newstrack          -         Network
Published on: 4 Nov 2021 7:00 PM IST
Corona In UP: Relief news: Now only 95 active cases of corona in Uttar Pradesh, caution is necessary now
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के केवल  95 एक्टिव मामले

Corona In UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना (Corona In UP) का कहर अब दिन पर दिन कम होता जा रहा है। इस दिशा में राज्य सरकार (state governement) के प्रयासों को बडी सफलता मिली है। पर सरकार की तरफ से बार बार हिदायत दी जा रही है कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है । इसलिए अभी भी बेहद सतर्कता की आवश्यकता है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad) ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,45,923 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 7 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 8,42,19,716 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 17 तथा अब तक कुल 16,87,184 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 95 एक्टिव मामले हैं।

कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) का कार्य निरन्तर किया जा रहा है- अमित मोहन प्रसाद

प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 2,84,209 डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 9,89,85,709 तथा दूसरी डोज 3,37,09,586 लगायी गयी है। अब तक कुल 13,26,95,295 डोज दी जा चुकी है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेसन: फोटो सोशल मीडिया

कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में बढोत्तरी हुई है

वहीं दूसरी तरफ देश में पिछले तीन हफ्ते । पर मरीजों की संख्या घटती बढती रही है। देश में सक्रिय मामलों( Corona Active Cases) की संख्या घटकर 1,48,579 हो गई है जो कि कुल संक्रमितों का 0.43 फीसदी है और यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। इसी तरह कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में बढोत्तरी हुई है। जिसकी दर 98.23 प्रतिषत बताई गयी है। जो कोरोना के पिछले साल मार्च में कोरोना विस्फोट के बाद सबसे अधिक है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर अब 3,37,12,794 हो गई है। जबकि मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। उधर देष में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,07,63,14,440 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में 30,90,920 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गईं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021


Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!