TRENDING TAGS :
Lucknow KGMU में 1971 एमबीबीएस बैच का हुआ रीयूनियन, DM ने लखनऊ के इन इलाकों को घोषित किया रेड ज़ोन
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस (corona virus) के 33 नये मामले सामने आए। वहीं, राजधानी लखनऊ में 12 नये केस मिले। जिसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन अलर्ट हो गए हैं।
लखनऊ: KGMU में 1971 एमबीबीएस बैच का हुआ रीयूनियन
Lucknow News: प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस (corona virus) के 33 नये मामले सामने आए। वहीं, लखनऊ में 12 नये केस मिले। जिसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन अलर्ट हो गए हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (District Magistrate Abhishek Prakash) ने स्वास्थ्य विभाग (UP health Department) व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए। जिसमें उन्होंने लखनऊ के चार क्षेत्रों को रेड जोन में रख दिया है। साथ ही, पहले की तरह हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शाम 6 बजे ब्रीफिंग करने के निर्देश दिए। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि 3047 व्यक्तियों की फोकस सैम्पलिंग की गई है।
3047 व्यक्तियों की हुई फोकस्ड सैम्पलिंग
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रोज़ाना फोकस्ड सैम्पलिंग (Focused Sampling) कराई जा रही है। जिसके तहत आज राजधानी में लगभग 3047 व्यक्तियों की सैम्पलिंग को अंजाम दिया गया। यह वह लोग थे, जो अलग-अलग होटल और रेस्टोरेट में काम करते हैं। साथ ही, होम डिलीवरी पर्सनल की सैम्पलिंग करायी गयी।
इन इलाकों को बनाया गया रेड ज़ोन
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ((District Magistrate Abhishek Prakash)) द्वारा बताया गया कि आलमबाग, अलीगंज, सिल्वर जुबली व सरोजनीनगर क्षेत्रों को रेड ज़ोन में रखा गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि इन क्षेत्रों में सघन सर्विलांस, सेनेटाइज़ेशन व बैरिकेडिंग की कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए।
सभी सीएचसी पर शाम 6 बजे होगी ब्रीफिंग
बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा सख़्त निर्देश दिया गया कि कल से प्रतिदिन शाम 6 बजे समस्त CHC पर पूर्व की भांति ब्रीफिंग करना सुनिश्चित किया जाए।
1971 एमबीबीएस बैच का हुआ रीयूनियन, पूर्व छात्रों ने पुराने दिनों को किया याद
शनिवार को केजीएमयू के प्रशासनिक ब्लाक में 1971 एमबीबीएस बैच के छात्रों का रियूनियन हुआ। जिसको गोल्डन जुबली (golden jubilee) के रूप में ब्राउन हाल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उदघाटन कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) डॉ. बिपिन पुरी ने किया।
उन्होंने कहा कि "जार्जियन्स को एक-दूसरे से मजबूत संबंध की रखने चाहिये। जो इस चिकित्सा विश्वविद्यालय के स्नातकों को एक परिवार की तरह जोड़ के रखता है।" इस मौके पर उपस्थित कई सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए एवं पुराने दिनों को याद किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. टीसी गोयल, डॉ एसडी पाण्डे, डॉ शाही और डॉ इंदु उपस्थित रही।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!