TRENDING TAGS :
Lucknow News: KGMU में शिक्षक संघ की अहम बैठक, SGPGI के बराबर वेतन-भत्ते की है मांग, प्रोफेसर जेडी रावत उठाएंगे यह अहम मुद्दा
केजीएमयू टीचर्स एसोसिएशन की बैठक में एसजीपीजीआई के बराबर वेतन व भत्तों की मांग उठायी जाएगी
केजीएमयू कॉलेज की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)
Lucknow News: राजधानी के चौक इलाके स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) में शनिवार को 'केजीएमयू टीचर्स एसोसिएशन' की अहम बैठक होगी। एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डॉ. के.के. सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक रखी गई है। जिसमें संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के बराबर वेतन व भत्ते की मांग को उठाया जाएगा। इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
केजीएमयू टीचर्स एसोसिएशन की बैठक में एसजीपीजीआई के बराबर वेतन व भत्तों की मांग उठाया जाएगा। यह प्राविधान केजीएमयू की परिनियमावली के नियमों में भी है। जबकि, साल 2020 में जारी हुए एक शासनादेश में एसजीपीजीआई के संकाय सदस्यों को एम्स (AIIMS) के संकाय सदस्यों के बराबर पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किया गया था। जो कि 1 जनवरी 2016 से था। मग़र, केजीएमयू के शिक्षकों ने बार-बार इस मांग को उठाया, लेकिन अभी तक उनकी यह मांग नहीं पूरी की गई है।
रिटायर्ड डॉक्टरों को खाली पद वाले मेडिकल कॉलेजों में भेजा जाए
मीटिंग को लेकर जब 'न्यूज़ट्रैक' ने टीचर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट प्रोफेसर जे.डी. रावत से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि जो डॉक्टर रिटायर होकर री-अपॉइंट हो रहे हैं, उनका रिअपॉइंटमेंट उस मेडिकल कॉलेज में होना चाहिये, जहां पद खाली हों। ये सरकार का अच्छा फैसला है, लेकिन इसमें यह सुधार की आवश्यकता है। क्योंकि, इनके साथ बाक़ी डॉक्टरों को व्यवहारिक परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि "मान लीजिये यदि कोई डॉक्टर केजीएमयू से रिटायर होता है और उन्हें केजीएमयू में ही रिअपॉइंटमेंट दे दिया गया, तो यह ग़लत होगा।
प्रोफेसर जे.डी. रावत
क्योंकि, जिस विभाग में उन्हें लगाया जाएगा, उस विभाग का विभागाध्यक्ष उनका जूनियर होगा। इसलिए, वह न तो उन्हें कुछ बोल सकेगा और न ही उनसे सही से काम ले सकेगा। यह व्यवहारिक परेशानी डॉक्टर्स को इस वक़्त हो रही है। इसलिए, मेरा मानना है कि सरकार जब इतनी ज़्यादा संख्या में मेडिकल कॉलेज बना रही है, तो इन्हें उन जगहों पर भेजें, जहां पद खाली हों।"
इस बैठक में टीचर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी प्रोफेसर संतोष कुमार, वाइस प्रेसीडेंट प्रोफेसर जेडी रावत, प्रोफेसर मनोज कुमार और प्रोफेसर पवित्रा रस्तोगी शामिल होंगे। साथ ही, जॉइंट सेक्रेटरी प्रोफेसर वाणी गुप्ता, डॉ. कामेश्वर सिंह, डॉ. शिउली, डॉ. अमिया अग्रवाल, डॉ. शैलेंद्र सिंह और डॉ. पंकज सिंह मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा, कोषाध्यक्ष डॉ. भास्कर अग्रवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष डॉ. संगीता कुमारी व डॉ. अरुणेश कुमार तिवारी, एडिटर डॉ. अजय कुमार वर्मा, सेक्रेटरी-कल्चरल डॉ. अजय कुमार पटवा और सेक्रेटरी-सोशल आउटरीच डॉ. शीतल वर्मा भी सम्मिलित रहेंगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!