TRENDING TAGS :
Lucknow News: 'इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ' ने डांडिया नाइट का किया आयोजन, कोरोना काल में विधवा हुई महिलाओं की मदद करती है संस्था
Lucknow News: क्लब की उपाध्यक्ष शिखा दयाल की उपस्थिति में सचिव स्मृता अग्रवाल ने बताया कि "संस्था विशेष तौर से कोरोना काल में विधवा हुई महिलाओें की हरसंभव मदद कर रही है।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के निराला नगर (Nirala Nagar) स्थित 'इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ' (Innerwheel Club of Lucknow') की ओर से 'डांडिया नाइट' (Dandiya night) का आयोजन किया गया। अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती के मौके पर डांडिया नाइट में "ढोली तारो" जैसे सुपरहिट गानों पर महिलाओं ने आकर्षक श्रंगार कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लिया। इसमें देश की सतरंगी छवि देखते ही बनी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमेन वर्षा कुमार ने सेवा और संस्कारों से जुड़ने का संदेश दिया।
क्लब की उपाध्यक्ष शिखा दयाल की उपस्थिति में सचिव स्मृता अग्रवाल ने बताया कि "संस्था विशेष तौर से कोरोना काल (Covid Period) में विधवा हुई महिलाओें (widowed women) की हरसंभव मदद कर रही है। क्लब की ओर से एक जरूरतमंद विधवा महिला की मदद के लिए फैजुल्लागंज में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की शुरूआत की गई है, वहीं दूसरी महिला की योग्यता को देखते हुए उन्हें आशियाना के एक प्रसिद्ध स्कूल में शिक्षिका का दायित्व सौपा है।
डंडिया कार्यक्रम की तस्वीर
उन्होंने बताया कि "कम्प्यूटर की जानकार महिला को क्वाल्टेक बिल्डर्स में जॉब दी गई है। इसके साथ ही क्लब की ओर से सब्ज़ी वालों व फल वालों को टी-शर्ट पहनाओ अभियान का भी संचालन किया जा रहा है। क्लब के फेसबुक लिंक के माध्यम से व्यापक स्तर पर लोगों को जोड़ा जा रहा है।
इस मौके पर क्लब की एडिटर संगीता मित्तल, उपाध्यक्ष शिखा दयाल, कोषाध्यक्ष आशी गर्ग, इंटरनेशनल सर्विस आर्गेनाइजर अनुपमा ओसवाल के सह-संयोजन में हुई इस जोशीली डांडिया नाइट में डांडिया क्वीन, डांसिग दीवा, बेस्ट ड्रेस जैसे टाइटल भी दिये। इसमें अर्चना अग्रवाल, अलका बंसल, आभा अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, रीना अग्रवाल सहित अन्य ने उत्साह के साथ भाग लिया।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021,Lucknow News, lucknow news today live, lucknow news today live hindi, lucknow news today live,lucknow news today live hindi,Lucknow today news, lucknow today news in hindi
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!