Lucknow News: स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब, कही ये बड़ी बात

Lucknow News: बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि जिन्होंने इस पीड़ा को कभी न देखा हो, न महसूस किया हो, उन्हें ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ पर केवल राजनीति ही दिखेगी

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Shweta
Published on: 25 Aug 2021 11:14 PM IST
स्वतंत्र देव सिंह और अखिलेश यादव
X

स्वतंत्र देव सिंह और अखिलेश यादव ( डिजाइन फोटो  सोशल मीडिया)

Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि जिन्होंने इस पीड़ा को कभी न देखा हो, न महसूस किया हो, उन्हें 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' पर केवल राजनीति ही दिखेगी। दरअसल आज अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में कहा था कि उज्ज्वला योजना 2.0 चुनाव से ठीक पहले भाजपा का जनता से दूसरा बड़ा छलावा भर है। वस्तुतः यह योजना 'मंहगा ईंधन, बेकार जीवन' में बदल चुकी है। इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कहा कि 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के माध्यम से आज गरीब परिवार को निःशुल्क गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जा रहा है।

वह भी विपक्षी राजनैतिक दल को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि जिनके कार्यकाल में जनता के चूल्हे बुझे हो, जिन्हें जनता के हिस्से की सब्सिडी, राशन लूटने, हड़पने की आदत हो, उन्हें गरीब का रौशन घर, घर मे रसोई गैस, आवास, खाते में सम्मान राशि क्यों भाएगी। विपक्ष के लिये तो सैफई ही प्रदेश था और भाई-भतीजा, बेटा ही प्रदेश।

उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' सिर्फ एक योजना भर नहीं है। बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा करोडों गरीब परिवारों की महिलाओं को धुएं से मुक्त रसोई करने का संकल्प भी है।प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पीड़ा को महसूस किया है। इसी का परिणाम है कि आज 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' को लाकर पूरी संवेदनशीलता के साथ आज देश-प्रदेश की माताओं, बहनों के जीवन को सुलभ बनाने के दिशा में कार्य कर रहे।

उन्होंने कहा कि आज गांवों में जब महिलाओं की आंखें व फेफडे़ धुएं से खराब नहीं हो रहे तों वे माताएं बहनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिल से आशीर्वाद दे रही है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गरीब परिवारों का यही आशीर्वाद रास नहीं आ रहा है। जिस कारण वे गरीब महिलाओं का न तो सुख देखना चाह रहे है और न ही धुआ मुक्त होते रसोई के खुशहाल परिवार।

Shweta

Shweta

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!