धमधामा में ताजियादारो और पुलिस के बीच हुई झड़प, पुलिस ने ग्रामीणों पर भांजी लाठियां कई लोग जख्मी

Rae Bareli Crime News: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली में उस समय हड़कंप मच गया।

Narendra Singh
Report Narendra SinghPublished By Shweta
Published on: 19 Aug 2021 11:29 PM IST
ताजियादारी और पुलिस के बीच हुई झड़प
X

ताजियादारी और पुलिस के बीच हुई झड़प

Rae Bareli Crime News: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली में उस समय हड़कंप मच गया। जब गदागंज थाना क्षेत्र के धमधमा गांव से जहां पर आज गुरुवार देर शाम को ताजिया को लेकर पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि ताजिया दार अपने घरों में ताजिया रखकर त्योहार मना रहे थे और डीजे बजाना चाह रहे थे। तभी वहां पर गदागंज पुलिस पहुंच गई साथ में उपजिलाधिकारी डलमऊ राम कुमार शुक्ला भी थे।

पुलिस ने ग्रामीणों को डीजे बजाने से मना किया जिसको लेकर ग्रामीण उग्र हो गए ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने जबरन ग्रामीणों पर लाठियां चला दी जिससे कई लोग घायल भी हो गए महिलाएं भी चोटिल हुई है पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हुई तो ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए फिलहाल बवाल बढ़ता देख पुलिस ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी मौके पर धमधामा गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है।

थाना प्रभारी अमरनाथ यादव ने बताया कि ताजिया की सतर्कता को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात की है कुछ लोग ताजिया में डीजे बजाना चाह रहे थे जिनको समझा बुझा दिया गया है बवाल की कोई घटना नहीं हुई है गांव में शांति व्यवस्था कायम है।मोहम्मद अनीस का कहना है कि सारा दिन पुलिस आई हैं हमारे घर पर हम ताजिया दार हैं और चौक पर हम ताजिया नहीं रखेंगे हम घर ही पर मनाएंगे उन्होंने कहा कि अगर ताजिया मनाओगे तो मारे जाओगे और फिर हमारे प्रधान को ले जा कर खूब मारा पीटा भी है।

Shweta

Shweta

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!