Lucknow News: KGMU में बड़े पैमाने पर हुए फार्मासिस्टों के तबादले, कुलपति डॉ बिपिन पुरी के आदेश पर हुए ट्रांसफर

Lucknow News: सोमवार को राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) में कुलपति डॉ. बिपिन पुरी (Bipin Puri) के आदेश पर बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं, जिसमें फार्मासिस्ट, सहायक पीआरओ व स्वागती संवर्ग के कर्मचारी शामिल हैं।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Durgesh Bahadur
Published on: 2 Aug 2021 11:31 PM IST
KGMU lucknow news
X

KGMU में बड़े पैमाने पर हुए फार्मासिस्टों के तबादले (फोटो-सोशल मीडिया)

Lucknow News: सोमवार को राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) में कुलपति डॉ. बिपिन पुरी (Bipin Puri) के आदेश पर बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं, जिसमें फार्मासिस्ट, सहायक पीआरओ व स्वागती संवर्ग के कर्मचारी शामिल हैं। कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी ने इन सभी के तबादलों को मंजूरी देते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। यह कर्मचारी लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात थे। इनके ट्रांसफर्स से केजीएमयू में अफरा-तफरी मच गई है।

इन लोगों के हुए तबादले:-

कुलपति डॉ. बिपिन पुरी के निर्देश पर कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी ने तबादला आदेश जारी किया है।

• महेंद्र नारायण त्रिपाठी एचआरएफ में तैनात थे, अब वह उप चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में सर्जिकल पर्चेज का काम देखेंगे।

• ट्रॉमा सेंटर में तैनात फार्मासिस्ट राम कुमार को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

• फार्मासिस्ट सुशील कुमार विद्यार्थी को रेस्पीरेटरी मेडिसिन से विभाग की ओपीडी में भेजा गया है।

• सीमा अवस्थी को शताब्दी के सब स्टोर से काम लेकर ओपीडी में भेजा गया है।

• राजेश कुमार को सर्जरी विभाग से ट्रॉमा सेंटर में लगाया गया है।

• अभिलाषा वर्मा को क्वीनमेरी से ओपीडी में तैनाती दी गई है।

• सुशील कुमार कनौजिया को पोस्टमार्टम से हटाकर उप चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में सीएम-पीएम फंड देखने के लिए भेजा गया।

Durgesh Bahadur

Durgesh Bahadur

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!