अयोध्या: बस और डीसीएम में भीषण टक्कर, 13 लोग घायल, मची अफरा-तफरी

गोसाईगंज राम महर पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह लगभग 8:00 बजे अम्बेडकरनगर-फैजाबाद अनियंत्रित मिनी बस और डीसीएम में आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई।

Monika
Published on: 5 Feb 2021 10:56 PM IST
अयोध्या: बस और डीसीएम में भीषण टक्कर, 13 लोग घायल, मची अफरा-तफरी
X
अयोध्या में बड़ा हादसा, मिनी बस और डीसीएम की टक्कर, 13 लोग घायल

अयोध्या: गोसाईगंज राम महर पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह लगभग 8:00 बजे अम्बेडकरनगर-फैजाबाद अनियंत्रित मिनी बस और डीसीएम में आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में मिनी बस में बैठे डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से मया सीएचसी भिजवाया।

ये है पूरा मामला

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोदबाबू मिश्र ने बताया कि मिनी बस अम्बेडकरनगर की तरफ से यात्रियों को बिठाकर लखनऊ की तरफ जा रही थी। वह जैसे राममहर स्थित पेट्रोल पम्प से आगे पहुंची तभी सामने से आ रहे डीसीएम से टकरा गयी। टक्कर होते ही बस में बैठे यात्रियों में चीखपुकार मच गई। शोर सुनकर दौड़े आसपास के ग्रामीणों ने मामले की जानकारी गोसाईगंज पुलिस को दी और घायलों को बस से निकालने में जुट गए।

ये भी पढ़ें : बस्ती में लोगों को मिलेगा घर, 10 हजार से ज्यादा PM आवास का हुआ भूमि पूजन

इतने लोग हुए घायल

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मिनी बस के लगभग 18 और डीसीएम चालक सहित कुल 20 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को मया सीएचसी भेजा गया, जहां से पांच घायलों को चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

नाथ बख्श सिंह

ये भी पढ़ें : झांसी: BJP विधायक ने कहा- हर परिवार के गंभीर बीमारी का खर्च उठाएगी सरकार

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!