TRENDING TAGS :
अटल पार्क एवं व्यायामशाला का उद्घाटन, DM ने दिए ये निर्देश
जिलाधिकारी ने व्यामशाला में जल निकासी हेतु ड्रेनेज या सोक्ता बनवाने तथा नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अयोध्या जनपद के ब्लॉक मसौधा के ग्राम पंचायत अमौना में नवनिर्मित भारतरत्न श्रद्धेय अटल पार्क एवं व्यायामशाला, अमौना का फीता काटकर जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने किया उद्घाटन। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त व्यायामशाला में ग्रामीणों के लिए एक्सरसाइज हेतु लगाये गए उपकरणों को स्वयं चलाकर देखा गया। जिलाधिकारी ने व्यामशाला में जल निकासी हेतु ड्रेनेज या सोक्ता बनवाने तथा नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
टहलने हेतु सवा सौ मीटर पाथवे का निर्माण किया
भारतरत्न श्रद्धेय अटल पार्क एवं व्यायामशाला, अमौना में ग्रामीणों के टहलने हेतु सवा सौ मीटर पाथवे का निर्माण किया गया है, बैठने हेतु लगाये गए बेंचो के के साथ-साथ व्यामशाला में पर्याप्त संख्या में डस्टबिन भी लगाई गई हैं जानवरों से सुरक्षा हेतु व्यायामशाला के चारों तरफ से लोहे की जाली भी लगाई गई है तथा मनरेगा के माध्यम से पर्याप्त संख्या में सुंदर वृक्षों को भी रोपित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार डीसी मनरेगा/वीडीओ मसौधा नागेंद्र मोहन, बी.एस.ए. सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह पढ़ें....वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि: CM रावत ने दी श्रद्धांजलि
पोषण वाटिका का शुभारम्भ
जिलाधिकारी ने पोषण माह में होने वाली गतिविधियों के अन्तर्गत विकास खण्ड मसौधा के ग्राम पंचायत छतिरवा में कम्पोजिट विद्यालय के परिसर में पोषण वाटिका का शुभारम्भ किया गया। पोषण वाटिका शुभारम्भ के समय मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास सिंह,,बाल विकास परियोजना अधिकारी मसौधा उपस्थित थे। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा पोषण वाटिका के शुभारम्भ के उपरान्त वृक्षारोपण किया गया तथा यस पेपर मिल के सौजन्य से अतिकुपोषित/सैम बच्चों को पोषण डलिया तथा गर्भवती महिलाओ/धात्री माताओं पोषण पोटली का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही कम्पोजिट विद्यालय छतिरवा में पंजीकृत छात्रध्छात्राओं को यूनिफॉर्म व पुस्तको का वितरण भी किया गया।
यह पढ़ें....शिवपाल का गैरभाजपावाद का आह्वान, गांव-गांव पद यात्रा अभियान चलाएगी प्रसपा
बच्चों के कुपोषण
कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि ग्राम पंचायतों के समस्त 0 से 06 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए वजन,टीकाकरण,अनुपूरक पोषाहार आदि सुविधाए दिलाते हुए एम0सी0पी0कार्ड प्रत्येक माह अद्यतन कराया जाये तथा जिन बच्चों का एम0सी0पी0कार्ड न बना हो उनका तत्काल एमसीपी कार्ड बनवाना सुनिश्चित करायें ताकि बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण की सूक्ष्म तरीके से निगरानी हो सके और शासन के मंशानुरूप बच्चों के कुपोषण को दूर किया जा सकें। इसके साथ ही जिलाधिकारी श्री झा द्वारा पोषण वाटिका के सतत निगरानी व सर्वंधन हेतु उपायुक्त मनरेगा को निर्देशित किया गया ताकि जनपद के 200 पोषण वाटिकाओं को रोल माडल के रूप में विकसित किया जा सके।
रिपोर्टर नाथ बख्श सिंह
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!