TRENDING TAGS :
Ayodhya Deepotsav 2022: इस बार राम की पैड़ी पर होगा भव्य दिपोत्सव, घर बैठे देख सकेंगे आप, बनेगा सोशल मीडिया पेज
Ayodhya Deepotsav 2022: इसके माध्यम से दीपोत्सव के स्वयंसेवकों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ लाखों लोगों को जोड़ने की तैयारी है
Ayodhya Deepotsav
Ayodhya Deepotsav 2022: डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय व उत्तर प्रदेश सरकार के संयोजन में अयोध्या राम की पैड़ी पर 23 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव को आमजन तक पहुॅचाने के लिए विश्वविद्यालय ने कई अधिकारिक सोशल मीडिया पेज बनाएगा।
इसके माध्यम से दीपोत्सव के स्वयंसेवकों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ लाखों लोगों को जोड़ने की तैयारी है। नोडल अधिकारी ने बताया कि प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशन में दीपोत्सव-2022 को भव्य बनाना है। इस प्रांतीय उत्सव की विश्वभर में चर्चा है। इसको और अधिक यादगार बनाने के लिए पारंपरिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया का सहारा लिया जायेगा। ताकि दीपोत्सव की भव्यता आमजन तक पहुॅच सके।
विश्वविद्यालय द्वारा दिव्य दीपोत्सव के नाम से फेसबुक पेज बनाया गया है। क्यू आर कोड को मोबाइल से स्केन करने पर कोई भी आसानी से फेसबुक से जुड़ सकता है। इसके अतिरिक्त यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम व ट्विटर पर दिव्य दीपोत्सव अयोध्या धाम से अकाउंट बनाया गया है, इससे भी जुड़ सकते है।
सोशल मीडिया के अधिकारिक पेज को चलाने के लिए आईईटी संस्थान के शिक्षक डाॅ0 विनीत सिंह, इंजीनियर अनुराग सिंह व इंजीनियर पियूष राय को जिम्मेदारी सौपी गई है। इन्हीं की निगरानी में सोशल मीडिया पेज संचालित किया जायेगा। इस बार दीपोत्सव के अवसर पर राम की पैड़ी पर 14 लाख 50 हजार दीए जलाने का लक्ष्य दिया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से 16 लाख से अधिक दीए बिछायें जाने की योजना है। इसके लिए 18 हजार स्वयंसेवक लगाये जायेंगे। पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए समितियों के गठन के साथ अन्य तैयारियां की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


