अयोध्या में जहरीली शराब का कहर, 2 की मौत, कई बीमार

मृतक के पिता मोतीलाल वर्मा ने निवर्तमान प्रधान राजनाथ वर्मा के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Chitra Singh
Published on: 1 April 2021 9:53 PM IST
अयोध्या में जहरीली शराब का कहर, 2 की मौत, कई बीमार
X

अयोध्या में जहरीली शराब का कहर, 2 की मौत, कई बीमार (फोटो- सोशल मीडिया)

अयोध्या: जनपद में जहरीली शराब से 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। डीएम अनुज झा ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीन का इलाज चल रहा हैं। खबर है कि निवर्तमान प्रधान ने होली में शराब बांटी थी।

जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत

प्राप्त विवरण के अनुसार गोसाईगंज थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव मे जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिसमें दो लोगों की हालत चिंताजनक बताई गई है। जिला अधिकारी अनुज झा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार प्रधानी चुनाव को लेकर पूर्व प्रधान राजनाथ वर्मा द्वारा गांव में पार्टी दी गई थी और शराब बांटी गई।

जहरीली शराब

शराब पीने के बाद लोगों की तबीयत खराब होने लगी और उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। कुछ लोगों को आंखों के सामने अंधेरा छा गया। गांव के वीरेंद्र वर्मा (32) पुत्र राम बुझारत वर्मा तथा धर्मेंद्र वर्मा (30) पुत्र मोतीलाल वर्मा की मौत हो गई जबकि लाल बहादुर पुत्र जयराम, राजेश पुत्र कल्पू, जयश्री पुत्र मुसई, ध्रुव कुमार वर्मा पुत्र घुरहू प्रसाद, राम शुभावन वर्मा की तबीयत खराब हो गई है।


प्रधान के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

लाल बहादुर पुत्र जयराम तथा राजेश प्रजापति की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतक धर्मेंद्र वर्मा के पिता मोतीलाल वर्मा ने निवर्तमान प्रधान राजनाथ वर्मा के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मौके पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने व कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मृतक के घर वाले रोते बिलखते दिखाई पड़ रहे हैं पूरे गांव में जैसे पहाड़ टूट गया हो!

रिपोर्ट- नाथ बख्श सिंह

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!