TRENDING TAGS :
अयोध्या में लगी IPS अफसरों की फौज, अखिलेश की आर्मी है डिमांड
अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद और शिवसेना के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से आईपीएस अफसरों की फौज झोंक दी गई है। एडीजी टेक्निकल सर्विस आशुतोष पाण्डेय, डीआईजी सुभाष सिंह बधेल, एसपी सुरक्षा राजेश पाण्डेय, एसपी मुख्यालय प्रयागराज और अखिलेश चौरसिया को भी अयोध्या भेजा गया है।
लखनऊ : अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद और शिवसेना के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से आईपीएस अफसरों की फौज झोंक दी गई है। एडीजी टेक्निकल सर्विस आशुतोष पाण्डेय, डीआईजी सुभाष सिंह बधेल, एसपी सुरक्षा राजेश पाण्डेय, एसपी मुख्यालय प्रयागराज और अखिलेश चौरसिया को भी अयोध्या भेजा गया है। कार्यक्रम के मद्देनजर एडीजी जोन राजीव कृष्णा भी अयोध्या में कैम्प कर रहे हैं। इस के अलावा 10 एडिशनल एसपी 21 डिप्टी एसपी, 160 इंस्पेक्टर, 45 कंपनी पीएसी और 5 कंपनी आरएएफ को लगाया गया है। इन सब के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या में आर्मी डिप्लॉय करने की मांग की है।
यह भी पढ़े : छावनी बनी अयोध्या: विहिप की धर्मसभा को लेकर प्रशासन सख्त
अयोध्या में एक बार फिर हिंदूवादी संगठनों के एलान पर लाखों रामभक्त जमा होने जा रहे हैं। 6 दिसम्बर 1992 के बाद अयोध्या में एक बार फिर खौफ का माहौल है। सुरक्षा को लेकर आम लोग डरे हुए हैं। खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार अयोध्या में दो लाख से ज़्यादा राम भक्तों के जमा होने की संभावना है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने की संभावना के चलते पुलिस प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए हैं। सरकार ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तेज तर्रार आईपीएस अफसरों की फौज अयोध्या भेज दी है। मुज़फ्फरनगर दंगे के बाद हालात को सामान्य बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तत्कालीन आईजी मेरठ व वर्तमान में एडीजी टेक्निकल सर्विस आशुतोष पाण्डेय को ख़ास ज़िम्मेदारी दे कर अयोध्या भेज दिया गया है। एडीजी ज़ोन लखनऊ राजीव कृष्णा भी फैज़ाबाद में कैम्प कर रहे हैं। डीआईजी झाँसी सुभाष सिंह बघेल को भी अयोध्या भेजा गया है वो पूर्व में ज़िले के कप्तान रह चुके हैं। एसपी सुरक्षा राजेश पाण्डेय, एसपी पुलिस मुख्यालय प्रयागराज वैभव कृष्णा और डीजी मुख्यालय से अटैच अखिलेश कुमार चौरसिया को भी अयोध्या भेजा गया है।
यह भी पढ़े : अयोध्या के पहले बीएचयू से राम मंदिर के लिए उठेगी आवाज, विहिप ने कसी कमर
सुरक्षा के मद्देनज़र अयोध्या में अलग से 10 एडिशनल एसपी, 21 डिप्टी एसपी, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबिल, 42 कम्पनी पीएसी, 5 कम्पनी आरएएफ, एटीएस कमाण्डो के अलावा ड्रोन कैमरे के ज़रिए अयोध्या पर निगरानी रखी जायेगी। एडीजी ज़ोन राजीव कृष्णा ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता क़ानून व्यवस्था बनाये रखना है। जिस के चलते अयोध्या में पर्याप्त पुलिस फ़ोर्स लगाई गई है। उन्होंने ने बताया कि किसी को भी क़ानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।
ये भी देखें : प्रयागराज : हाईकोर्ट से हजारों अधिवक्ता कूच करेंगे अयोध्या
अयोध्या में भारी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के बीच पूर्व सीएम व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अयोध्या में फौज लगाने की माँग की है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के लोग डरे हुए हैं भारी जानमाल के नुकसान की आशंका है ऐसे में वहाँ फ़ौज लगाना चाहिए ताकि किसी तरह की अशान्ति ने फैलने पाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!