TRENDING TAGS :
अयोध्या में जल्द बनेगा श्रीराम एयरपोर्ट, नागरिक उड्डयन सचिव ने किया निरीक्षण
डीएम अनुज झा ने अधिग्रहित की जा रही जमीनों को लेकर नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह करोला को ब्रीफिंग भी दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही पर्याप्त जमीनों का अधिग्रहण हो जाएगा।
अयोध्या: केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह करोला रविवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट को लेकर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहण की जा रही जमीनों का मैप भी देखा।
डीएम अनुज झा ने अधिग्रहित की जा रही जमीनों को लेकर नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह करोला को ब्रीफिंग भी दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही पर्याप्त जमीनों का अधिग्रहण हो जाएगा।
नागरिक उड्डयन सचिव ने बताया कि अयोध्या के डीएम ने भरोसा दिलाया है कि वे जल्द ही एयरपोर्ट एथॉरिटी को जमीन हैंडओवर कर देंगे। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी अपना काम शुरू कर देगा और कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट का रनवे बढ़ाकर 2 किलोमीटर किया जाएगा, जिससे इस रनवे पर एटीआर विमान भी लैंड कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें...अयोध्या बना हैंडबॉल हब, खिलाड़ियों को निखरने का दे रहा अवसर
करोला ने बताया कि जल्द ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट सिविल एविएशन से कनेक्ट हो जाएगा। दरअसल, अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम एयरपोर्ट प्रदेश का पांचवा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा। यह एयरपोर्ट 600 एकड़ की जमीन पर प्रस्तावित है।
ये भी पढ़ें...सहारनपुर में बोले अजय कुमार लल्लू, किसानों की आवाज दबा रही बीजेपी सरकार
जिला प्रशासन जमीनों के अधिग्रहण में लगा हुआ है। जल्द ही जमीन अधिग्रहण कर एयरपोर्ट एथॉरिटी को जमीन हैंडओवर कर दी जाएगी। इसके बाद अयोध्या में एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हो जाएगा। पहले इस रनवे की लंबाई कम रखी गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस एयरपोर्ट को बोइंग 777 विमानों के योग्य बनाने के लिए रनवे की लंबाई 2 किलोमीटर रखने को कहा। साथ ही एयरपोर्ट का नाम बदलने की भी घोषणा की थी। इसके बाद अब इसका नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट हो गया है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!