×

Ayodhya News: अयोध्या आयुक्त ने श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Ayodhya News: अयोध्या में अधिकारियों द्वारा श्री राम मंदिर के गर्भगृह में उपस्थित रहकर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को श्रीराम भगवान के दर्शन प्राप्त हो सुनिश्चित कराया गया।

NathBux Singh
Published on: 14 Feb 2025 6:36 PM IST
Ayodhya News
X

अयोध्या आयुक्त ने श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाओं का लिया जायजा (Photo- Social Media)

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या के आयुक्त गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार ने महाकुम्भ 2025 के दौरान लाखों की संख्या में श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं को सुगम श्री राम मंदिर दर्शन सुनिश्चित कराने के लिए उचित व्यवस्थाओं का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

श्रीराम भगवान के दर्शन में कोई परेशानी न आए

अधिकारियों द्वारा श्री राम मंदिर के गर्भगृह में उपस्थित रहकर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को श्रीराम भगवान के दर्शन प्राप्त हो सुनिश्चित कराया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा सुरक्षा एवम भीड़ नियंत्रण के लिए तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों से कहा कि हजारों किमी0 दूर से आ रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जाय और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए की गई व्यवस्थाओं आदि की जानकारियां भी देते रहे। इस दौरान मंदिर मजिस्ट्रेट राजकुमार पांडेय, कमांडेंट सीआरपीएफ, सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन अयोध्या द्वारा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।

श्रद्धालुओं के लिए खाने की भी व्यवस्था की गई है

उपजिलाधिकारी बीकापुर ने बताया कि प्रयागराज से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होल्डिंग एरिया मिलिट्री ग्राउण्ड निकट तहसील व परशुराम डिग्री कॉलेज तारुन में बनाया गया है, जहां पर पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी, लाइट, मोबाइल टॉयलेट आदि के साथ साथ जनसहयोग से श्रद्धालुओं के लिए खाने की भी व्यवस्था की गयी है।

यहां पर श्रद्वालु लगातार आ रहे है और विश्राम भी करते है। इसी के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी वहां पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे चलाये जा रहे है। श्रद्धालुओं द्वारा होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की प्रशंसा की जा रही है प्रशासन की लगातार कोशिश है कि श्रद्धालुओं को यथाशीघ्र रामलला के दर्शन हेतु यहां से भेजा जा सकें।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story