TRENDING TAGS :
Milkipur By-Election: भाजपा- सपा दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर, दोनों दलों ने झोंकी पूरी ताकत
Ayodhya News: दोनों दलों के प्रमुखों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक कर इसे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ रखा है। भाजपा से आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव 2027 के सेमीफाइनल के रूप में ले रही है।
भाजपा- सपा दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर (Photo- Social Media)
Milkipur By-Election: अयोध्या धाम के सपा सांसद अवधेश प्रसाद की खाली हुई मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सपा और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है। इसके लिए भाजपा सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आमने-सामने हैं। दोनों दलों के प्रमुखों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक कर इसे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ रखा है। भाजपा से आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव 2027 के सेमीफाइनल के रूप में ले रही है। और इसका एक प्रमुख कारण है कि पिछले लोकसभा चुनाव में राम मंदिर बनने और अयोध्या का सर्वांगीण विकास करने के बाद भी अयोध्या सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद लल्लू सिंह को समाजवादी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद से हार का मुंह देखना पड़ा था। जिसे हिंदुत्व और सनातन धर्म की पूरे विश्व में काफी किरकिरी हुई थी जिसे दोबारा यहां की जनता नहीं दोहराना चाहती है। ऐसा अब तक के आए चुनाव प्रचार के रुझानों एवं चुनावी पंडितों के ग्राउंड रिपोर्ट और विश्लेषण से परिलक्षित हो रहा है।
भाजपा के सीएम योगी आदित्यनाथ अब तक यहां पर तीन बार कैंप कर चुके हैं और एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित करके और सभी टिकट के नाराज दावेदारों के आपसी मतभेदो को दूर कर एक साथ चुनाव प्रचार में लाने की मुहिम को धार दे चुके हैं। और आगामी 2 फरवरी को अमानीगंज में उनकी एक बड़ी जनसभा होनी प्रस्तावित है। और अब तक यहां दोनों डिप्टी सीएम दो दर्जन से अधिक मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ स्थानीय जिले और महानगर भाजपा पदाधिकारी सभी पूर्व एमएलसी प्रत्याशी वीरभान प्रताप सिंह विश्व हिंदू महासंघ के विजय शंकर पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यि प्रकोष्ठ एवं प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ लगे हैं। समाजवादी पार्टी के गोसाईगंज के विधानसभा के सपा विधायक अभय सिंह भी पूरी ताकत से प्रचार में लगकर भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को कमल निशान पर मोहर लगाकर आगामी 5 फरवरी को भारी मतों से विजई बनाने की मुहिम में लगे हैं।
वहीं पर सपा के कई बड़े स्टार प्रचारक सांसद धर्मेंद्र यादव सांसद डिंपल यादव और आगामी 3 फरवरी को सपा मुखिया अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री जनसभा की तैयारी में है। जबकि स्थानीय सांसद अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन पूर्व विधायक दादा जयशंकर पांडे पूर्व विधान सभा अध्यक्ष विधायक माता प्रसाद पांडे सहित कई सांसद इकरा हसन एवं कई दर्जन सपा नेता कैंप करके सपा प्रत्याशी सांसद पुत्र अजीत प्रसाद को आगामी 5 फरवरी को साइकिल निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाने की मुहिम को धार दे रहे हैं। अधिवक्ता प्रकोष्ठ एवं जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सांसद अवधेश प्रसाद के खास अधिवक्ता अशोक पांडे भी पूरी ताकत से मिल्कीपुर और अयोध्या धाम के अधिवक्ताओं को सपा के पक्ष में करने में दिन-रात लगे हुए हैं।देखना है कि यहां की जनता लोकसभा के इतिहास को दोहराएगी या फिर परिवारवाद एवं जातिवाद को ना करते हुए भाजपा के राष्ट्रवाद हिंदुत्व एवं सनातन धर्म और विकास पर मोहर लगाकर भाजपा प्रत्याशी को जीताएगी। यह आने वाले आगामी 8 फरवरी के भविष्य के गर्भ में है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!