TRENDING TAGS :
Ram Mandir: 22 जनवरी को रामनगरी में चार घंटे रहेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम
Ram Mandir: 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी अयोध्या पहुंचेंगे। यहां वह चार घंटे रहेंगे। जानिए इस दौरान क्या रहेगा उनका कार्यक्रम।
PM Modi (Pic: Social Meda)
Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में उल्लास का माहौल है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए पीएम मोदी 22 जनवरी की सुबह रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे। पीएम मोदी के अयोध्या दौरे के कार्यक्रम की सूचना आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी यानी सोमवार को अयोध्या में करीब चार घंटे रहेंगे।
जनिए मिनट-टू-मिनट पीएम मोदी का क्या रहेगा कार्यक्रम
पीएम मोदी सुबह 10.25 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां से वह 10.45 बजे हेलीपैड पर आएंगे। सुबह 10.55 बजे श्रीरामजन्मभूमि पर उनका आगमन होगा। 11 से 12 बजे तक का समय आरक्षित है।
पीएम मोदी दोपहर 12.05 से 12.55 बजे तक रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। 12.55 बजे पूजा स्थल से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे सार्वजनिक समारोह स्थल पर पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी दोपहर दो बजे तक रहेंगे। इसके बाद 2.10 बजे कुबेर टीला के दर्शन करेंगे।
यूपीएसएसएफ की कड़ी सुरक्षा में श्रीराम मंदिर
बताते चलें कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है। इसको देखते हुए श्रीराम मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। एनएसजी से प्रशिक्षित यूपीएसएसएफ की महिला और पुरुष कमांडो को यहां सुरक्षा में तैनात किया गया है। पूरे मंदिर परिसर को अभेद्य और अचूक सुरक्षा कवच के बीच कर दिया गया है।
श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा में 1450 जवान तैनात
उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लगभग 1450 जवान श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक एलवी एंटनी देव कुमार स्वयं इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। यूपीएसएसएफ के जवान रामजन्म भूमि परिसर, गर्भगृह और पेट्रोलिंग ड्यूटी के साथ रेड जोन की सुरक्षा में लगाए गए हैं।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। सुफिया कैमरों से निगरानी की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!