Ayodhya News: तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, यलो हाउस की नमिता तिवारी ने गोल्ड पर किया कब्ज़ा

Ayodhya News: टेबल टेनिस महिला सिंगल की फाइनल में यलो हाउस की नमिता तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पर अपना कब्जा जमा लिया। पर्पल हाउस की शिवांगी मौर्या उपविजेता रहीं।

NathBux Singh
Published on: 9 April 2025 7:35 PM IST
Namita Tiwari of Yellow House wins gold in three-day annual sports competition
X

तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, यलो हाउस की नमिता तिवारी ने गोल्ड पर किया कब्ज़ा (Photo- Social Media)

Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता दूसरे दिन भी जारी रहा। सभी हाउस की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह आज विजेता टीमों के मेडल देकर सम्मानित करेंगे। टेबल टेनिस महिला सिंगल की फाइनल में यलो हाउस की नमिता तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पर अपना कब्जा जमा लिया। पर्पल हाउस की शिवांगी मौर्या उपविजेता रहीं।


वहीं टेबल टेनिस महिला डबल में शिवांगी और श्रीजन विजेता रहीं और ग्रीऩ हाउस की जान्ह्वी सिंह और शिप्रा कुमारी उपविजेता रहीं। भाला फेंक पुरुष वर्ग के फाइनल में पिंक हाउस के उपेंद्र कुमार ने 55.10 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।


पिंक हाउस के आशीष गौतम ने 48.18 मीटर भाला फेंक कर उपविजेता रहे। महिला वर्ग के फाइनल में पिंक हाउस की रुपांजलि सिंह ने 28.10 मीटर भाला फेंक कर पहले स्थान पर रहीं तो पर्पल हाउस की रिया 22.25 मीटर ही भाला फेंक सकीं और उपविजेता रहीं।


800 मीटर पुरुष वर्ग की फाइनल दौड़ में पिंक हाउस के सचिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अपने नाम कर लिया। पिंक हाउस के सचिन यादव दूसरे एवं पर्पल हाउस के दीपक नायिक तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर महिला वर्ग के फाइनल में रेड हाउस की आचल ठाकुर ने गोल्ड को अपने नाम कर लिया।


ऑरेंज हाउस की तृप्ती सोनी ने सिल्वर एवं यलो हाउस की अनुराधा सिंह को ब्रॉज से ही संतोष करना पड़ा। 400 मीटर दौड़ के फाइनल में सूरज त्रिपाठी प्रथम, अभिषेक मिश्रा द्वीतीय व रेड हाउस के अंकित तीसरे स्थान पर रहे।



400 मीटर फाइनल महिला वर्ग में रेड हाउस की आचल ठाकुर ने प्रथम, ऑरेंज हाउस की महिमा देवी द्वीतीय व यलो हाउस की अनुराधा तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं दूसरी तरफ 200 मीटर फाइनल परुष वर्ग में यलो हाउस के सूरज त्रिपाठी प्रथम, यलो के दिग्विजय दूसरे व पिंक हाउस के अंकित सिंह तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर फाइनल महिला वर्ग में रेड हाउस की आचल ठाकुर प्रथम, सिल्वर हाउस की महिमा राय दूसरे व सिल्वर हाउस की राधे कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं।


वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए पिंक और ग्रीन हाउस की टीम फाइनल में पहुंच गई है जहां दोनों टीमें एक दूसरे को टक्कर देंगी। वहीं वॉलीबॉल महिला में रेड और ग्रीन हाउस की टीम फाइनल में एक दूसरे से भिडेंगी।


खो-खो पुरुष वर्ग में ग्रीन और पिंक हाउस की टीम और महिला वर्ग में यलो व पर्पल हाउस की टीम आमने-सामने होंगी। कबड्डी पुरुष वर्ग में यलो व पर्पल हाउस की टीम एक दूसरे को पटखनी देने के लिए तैयार है तो महिला वर्ग कबड्डी का सेमी फाइनल मैच होना है।


खेल के समय किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए विवि के परिसर चिकित्सालय की स्वास्थ्य टीम एंबुलेंस के साथ मुस्तैद है और छात्र-छात्राओं को निशुल्क दवाएं मुहैया कर रही है। क्रीड़ा अधिकारी डा.संजय पाठक, डीएसडब्ल्यू डा. डी.नियोगी, मैच निर्णायक, सभी हाउस टीमों के अध्यक्ष, सह अध्यक्षों के सहयोग से खेल प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक आयोजित कराया जा रहा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story