TRENDING TAGS :
Ayodhya News: आराध्य के दर्शनों के लिए अयोध्या में उमड़ा आस्था का ज्वार
Ayodhya News: नववर्ष पर राम मंदिर को सुगंधित व आर्कषक फूलों से सजाया गया था। जो मंदिर की भव्यता को शिखर पर पहुंचा रहा है। राम लला हरे रंग के रत्न जड़ित वस्त्रों के साथ विभिन्न आभूषणां को धारण किए हुए है।
आराध्य के दर्शनों के लिए अयोध्या में उमड़ा आस्था का ज्वार (Newstrack)
Ayodhya News: सर्द हवाओं तथा भीषण ठंड भी बावजूद नव वर्ष 2025 के प्रथम दिन रामलला का दर्शन करने के लिए आस्था का जनसैलाब अयोध्या की सड़कों पर उमड़ पड़ा। राम मंदिर के साथ ही हनुमान गढ़ी में श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन लगी हुई है।
नववर्ष पर राम मंदिर को सुगंधित व आर्कषक फूलों से सजाया गया था। जो मंदिर की भव्यता को शिखर पर पहुंचा रहा है। राम लला हरे रंग के रत्न जड़ित वस्त्रों के साथ विभिन्न आभूषणां को धारण किए हुए है। भोर से ही राम लला तथा हनुमान गढ़ी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी लाइनें रामजन्मभूमि पथ तथा भक्ति पथ पर लग गई।
6.30 बजे मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोले गए। नौ बजे तक दर्शन के लिए लगी लाइने राम पथ तक पहुंच गई। भीड़ के दबाव को देखते हुए अंगद टीले से होकर राम मंदिर जाने वाले मार्ग को खोला गया।
राम मंदिर में भक्तों की भीड़
राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार शाम तक लगभग 2 लाख लोगों ने राम लला का दर्शन किया। दर्शन रात्रि 9 बजे तक चलता रहेगा। हनुमान गढ़ी पर दर्शन के लिए दिन में 11 बजे लगभग डेढ़ किमी लम्बी लाइन लगी हुई थी। इस दौरान सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। अतिरिक्त फोर्स लगाई गई। सीसीटीवी तथा ड्रोन के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!