TRENDING TAGS :
आयुष्मान भारत योजनाः पहले दिन राजधानी और आसपास लगभग 20 मरीज भर्ती
लखनऊ: मोदी सरकार की बहुप्रतीक्षित आयुष्मान भारत योजना मंगलवार से शुरू हो गयी। राजधानी के सरकारी व पैनल में नामित निजी अस्पतालों और आस-पास के जिलों से लगभग 20 मरीजों के भर्ती होने की खबर आई है।
कानपुर के एलपीएस में गंभीर रोगी मरीज ने करायी जांच, नहीं हुआ भर्ती
आयुष्मान भारत योजना के स्टेट नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक डॉ.एके सिंह ने बताया कि कानपुर के एलपीएस अस्पताल में एक कार्डियोलाजी के मरीज ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन वह अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ। इस लिए उसका इलाज नहीं हो पाया। जैसे ही वह आयेगा। उसे भर्ती कर इलाज प्रारंभ कर दिया जायेगा।
मरीजों के इलाज का प्रतिदिन का खर्च दे दिया जायेगाः डॉ.एके सिंह
आयुष्मान भारत योजना के स्टेटे नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक डॉ. एके सिंह ने newstrack.com को बताया कि प्रदेश की चाहे सरकारी अस्पताल हो या इस योजना में चयनित प्राइवेट अस्पताल हो। जितने भी मरीज भर्ती किये जायेंगे। उनके खर्च का ब्यौरा जैसे ही उन्हें मिलेगा। उसी दिन ही इलाज में खर्च की उतनी राशि भेज दी जायेगी।
बरसात, तूफान से पश्चिम जिलों में नेटवर्क खराब, नहीं मिल पाया डेटा
आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रतिदिन इलाज के लिए भर्ती होने वाले मरीजों की रिपोर्ट सूबे के सभी अस्पतालों एवं नामित प्राइवेट अस्पतालों को जिले के साथ प्रदेश के सांची (स्टेट एजेन्सीज फार कॉम्प्रीहेन्सिव हेल्थ एण्ड इंटीग्रेटेड सर्विसेज) स्थित स्टेट नोडल अधिकारी को देना है। लेकिन मंगलवार को सूबे के पश्चिम जिलों में तेज बरसात और तूफान के कारण इंटनेट व्यववस्था चरमरा गयी। इससे स्टेट नोडल अफसर को नेट पर रिपोर्ट नहीं मिल पायी। पर दूरभाष से आंकड़ा मंगाये जा रहे हैं।
सांची करेगी संचालित
आयुष्मान भारत योजना को संचालित करने का जिम्मा चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीऩ संचालित स्टेट एजेन्सी सांची के पास है। इसके लिए केन्द्र सरकार ने हेल्पलाइन 1800111565 स्थापित किया गया है। पर जल्द ही राज्य स्तर पर काल सेंटर की स्थापना की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!