TRENDING TAGS :
आजम की अपील-काबा से मांगना दुआ, मेरे और CM के बीच न आए गलतफहमियां
लखनऊ: यूपी से हज पर जाने वालों का सोमवार को लॉटरी के जरिए टिकट पक्का हुआ। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री आजम खान ने अमर सिंह पर निशाना साधते हुए हाजियों से दुआ करने को कहा जिसमें उनके और सीएम अखिलेश के रिश्तों में खटास न आए।
आजम का अमर पर साधा निशाना
हज यात्रा पर जाने वालों को सम्बोधित करते हुए नगर विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आज़म खान ने अमर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, 'यहां और वहां की दुआ में फर्क है। आप लोग काबा में जाकर भी यही दुआ मांगना कि मेरे और सीएम के बीच गलतफहमियां पैदा करने वाले कभी कामयाब न हों'।
लॉटरी से हुआ चयन
-साल 2016 में हज यात्रा पर जाने वाले लोगों का चयन लॉटरी से हुआ।
-राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
-इस मौके पर राज्य भर से हजारों आवेदक पहुंचे थे।
-सीएम अखिलेश यादव के अलावा मौलाना कल्बे सादिक और फिरंगी महली भी मौजूद थे।
-अखिलेश यादव ने हाजियों को सुरक्षित यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
'आपकी जेबें कटती हैं हमारी चप्पलें गायब होती हैं'
-इस मौके पर सीएम भी जमकर बोले और लोगों को खूब हंसाया।
-सीएम ने कहा, आप के हज में जेबें कट जाती हैं तो हमारे यहां मंदिरों से चप्पलें गायब हो जाती हैं।
-अखिलेश यादव ने राजेंद्र चौधरी से भी हामी भरवाई। उनकी इस हाजिर जवाबी से लोगों ने जमकर ठहाके लगाए।
अब कंप्यूटर भी कन्नौज और इटावा की भाषा बोल रहा
-कंप्यूटर के जरिए जब लॉटरी शुरू हुई तो सबसे पहले कन्नौज, मैनपुरी और इटावा के ही सैकड़ों लोगों के नाम आने लगे।
-लॉटरी में कन्नौज और इटावा के लोगों ने नाम निकलने पर प्रदेश भर से जमा लोगों ने जमकर चुटकी ली।
-चयन न होने पर निजामुद्दीन ने कहा, साहब अब तो कंप्यूटर भी कन्नौज और इटावा की भाषा बोल रहा है।
केंद्र सरकार ने पूरे देश को झाड़ू पकड़ा दिया
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, देश में ऐसी भी सरकार आई है जिसने पूरे देश को झाड़ू पकड़ा दिया है।
ऐसी सरकार लाना जो जौहर विवि को न छीन सके
मौका देखते हुए आजम खान ने कहा कि 'अल्पसंख्यकों का विश्वविद्यालय एएमयू भी छीन लिया गया। जामिया का कोई नाम नहीं रह गया। मैंने जौहर को किसी तरह खड़ा किया है। उसे भी लोग छीन सकते हैं। इसलिए यह मतदाताओं की जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों को विधानसभा तक न पहुंचने दें।
कहीं खुशी कहीं गम
लॉटरी के जरिए हज यात्रा के लिए जिन लोगों का चयन हुआ वे बेहद खुश नज़र आए। साथ ही जिनका चयन नहीं हुआ वे मायूस दिखे।
इस बार 48 हजार 683 आवेदन आए
-राज्य हज समिति के उप कार्यपालक अधिकारी तनवीर अहमद ने बताया कि इस साल कुल 48 हजार 683 लोगों के आवेदन मिले थे।
-हज यात्रियों के लिए इस बार कुल 23 हजार 4 सौ सीटें हैं।
-इनमे 4 हजार लोगों का रिज़र्व कैटेगरी के तहत चयन हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!