योगी के CM बनने पर आजम खान का मशवरा, सपा विरोधी उलेमा ही दें प्रतिक्रिया

आज़म खा ने अपने एक बयान में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर कहा कि योगी पर बेहतर प्रतिक्रिया ओवैसी साहब, मौलाना अहमद बुखारी, और उलमा कौंसिल के आमिर रशादी ही दे सकते हैं। इन लोगों ने चुनाव में बड़ी मेहनत की है।

zafar
Published on: 18 March 2017 10:25 PM IST
योगी के CM बनने पर आजम खान का मशवरा, सपा विरोधी उलेमा ही दें प्रतिक्रिया
X
विधानसभा में विस्फोटक मिलने पर आजम खान बोले- मैंने नहीं रखा था

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर सपा नेता आज़म खां की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। आजम खान ने उन उलेमा को निशाने पर लिया है जिन्होंने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का विरोध किया था।

योगी पर आजम

आज़म खा ने अपने एक बयान में कहा कि लोकतंत्र में जिस को जनता ने बहुमत दिया है उस पार्टी को अख्तियार है कि वो जिसे चाहे मुख्यमंत्री चुने।

योगी आदित्यनाथ एक मज़हबी रहनुमा हैं। उनके मुख्यमंत्री बनने पर मज़हबी रहनुमाओं को ही अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिये।

उन्होंने कहा कि योगी पर बेहतर प्रतिक्रिया ओवैसी साहब, मौलाना अहमद बुखारी, और उलमा कौंसिल के आमिर रशादी ही दे सकते हैं।

इन लोगों ने चुनाव में बड़ी मेहनत की है।

zafar

zafar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!