TRENDING TAGS :
Azamgarh News: लोको पायलट दुर्गेश हत्या केस का छठा आरोपी श्रवण यादव गिरफ्तार
Azamgarh News: पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को जीयनपुर से पकड़ा, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
लोको पायलट दुर्गेश हत्या केस का छठा आरोपी श्रवण यादव गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के थाना जीयनपुर नौसहरा कस्बा निवासी अजीत कुमार पुत्र इंदल राम लिखित तहरीर दी कि दिनांक- 07.09.2025 को शाम लगभग 5.48 बजे मेरा भाई दुर्गश ने अपने मो0- से बताया कि ज्ञानेन्द्र मिश्रा पुत्र मारकण्डेय मिश्रा तथा गणेश यादव व उनके लड़के ने मुझे मारपीट कर मेरे खेत के पास छोड़कर चले गये है ।
मुझसे चला नही जा रहा है , मुझे आकर ले चलिए मै व मेरी चाची पुष्पा देवी तुरन्त पहुचे । मै इलाज के लिए अमीना तिब्बिया हास्पीटल जीयनपुर गये जहाँ डाक्टर ने जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा , मै अपने भाई दुर्गेश कुमार को अपने परिवार के साथ नीजी वाहन से आजमगढ़ के लिए चला।
मेरे भाई दुर्गेश कुमार ने रास्ते मे बताया कि मुझे गणेश यादव पुत्र अज्ञात, अजय यादव पुत्र गणेश यादव , श्रवण यादव पुत्र विश्वनाथ यादव, शेरू यादव पुत्र अज्ञात, गोविन्द्र यादव पुत्र अज्ञात, निवासीगण बाजार खास जीयनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ मुझे मारे पीटे है जिससे मुझे चोट आ गई है ।
जब मै अपने भाई को अस्पताल लेकर पहुचे तो सदर अस्पताल के डाक्टर ने मेरे भाई को देखकर मृत घोषित कर दिये । दिनांक 25.8.25 को उपरोक्त लोगो द्वारा लगभग 11.00 बजे दिन मे मेरे घर आकर मेरे भाई दुर्गेश को जान से मारने की धमकी दी गयी,
प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 357/2025 3(5)/105BNS व 3(2)5 SC/ST ACT बनाम 1.गणेश यादव पुत्र अज्ञात निवासीगण बाजार खास कस्बा जीयनपुर जनपद आजमगढ़ आदि 05 नफर पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी सगड़ी अनिल कुमार वर्मा द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
दिनांक- 10.09.2025 को अभियुक्त 1.गणेश यादव पुत्र स्व0 रामलखन यादव निवासी बाजार खास कस्बा जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 2.अजय यादव पुत्र गणेश यादव निवासी बाजार खास कस्बा जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 3.शेरू यादव पुत्र सूरज यादव निवासी बाजार खास कस्बा जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 4.गोविन्द यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी बाजार खास कस्बा जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 5. ज्ञानेन्द्र मिश्रा पुत्र मारकण्डेय मिश्रा निवासी बाजार खास कस्बा जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज जा चुका है। शेष एक अभियुक्त श्रवन यादव पुत्र विश्वनाथ यादव ग्राम बाजार खास जीयनपुर थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष फरार चला रहा था ।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 15.09.2025 को थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त श्रवन यादव पुत्र विश्वनाथ यादव ग्राम बाजार खास जीयनपुर थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ को उसके घर से नियमानुसार समय करीब 09.55 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिले की चर्चित प्रकरण मृतक लोको पायलट दुर्गेश कुमार की हत्या को लेकर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पीड़ित परिवार से मिले। उस दौरान कार्यकर्ताओं और ग्रामीणो की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। जिससे आवागमन बाधित हो गया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!