TRENDING TAGS :
Azamgarh News: दो दिन में दो सर्पदंश की घटनाएं, एक युवक की मौत, किशोरी की जान समय पर इलाज से बची
Azamgarh News: दो अलग-अलग मामलों में एक 17 वर्षीय किशोरी को करैत सांप ने डस लिया, जबकि दूसरे मामले में 40 वर्षीय युवक की सर्पदंश से मौत हो गई।
Azamgarh snake bite news
Azamgarh News: जिले में सर्पदंश की दो घटनाओं ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। दो अलग-अलग मामलों में एक 17 वर्षीय किशोरी को करैत सांप ने डस लिया, जबकि दूसरे मामले में 40 वर्षीय युवक की सर्पदंश से मौत हो गई।
किशोरी को करैत सांप ने डसा, समय पर इलाज से बची जान
मेहनगर तहसील क्षेत्र के करौती गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण गर्मी से बचने के लिए एक 17 वर्षीय किशोरी, कादंबरी चौबे, अपने पक्के मकान की छत पर सोने जा रही थी। इस दौरान दरवाजे पर बैठे करैत (विषैला सांप) के पैर दबने से उसने किशोरी को डस लिया।
सर्पदंश के बाद किशोरी ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, जिसके बाद परिजनों ने टॉर्च की रोशनी में सांप को देखा। सावन माह होने के कारण कुछ परिजन सांप को मारने में हिचक रहे थे, लेकिन स्थिति गंभीर देख कर करैत को मार दिया गया।
परिजनों ने तत्काल रात दो बजे कादंबरी को खरिहानी बाजार स्थित आशीर्वाद क्लिनिक में भर्ती कराया। सर्पदंश विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र पांडेय के अनुसार, उसे विषैला करैत सांप डंसा था, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
डॉ. पांडेय ने बताया कि धान की रोपाई और खेतों में पानी भरने के चलते सांपों का घरों में आना आम बात हो गई है। उन्होंने जनता से अपील की कि सर्पदंश की स्थिति में झाड़-फूंक के बजाय तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!