×

Azamgarh News: बसपा नेता का हत्यारोपी पुलिस को चकमा देकर फरार, मचा हड़कंप

Azamgarh News: 15 फरवरी 2021 को बसपा नेता कमालुद्दीन की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड के आरोपित मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के गुजरात मे होने की जानकारी सर्विलांस की मदद से मिली।

Shravan Kumar
Published on: 9 Dec 2024 4:50 PM IST
Azamgarh News
X

बसपा नेता का हत्यारोपी पुलिस को चकमा देकर फरार (न्यूजट्रैक)

Azamgarh News: बहुजन समाज पार्टी के नेता कमालुद्दीन हत्याकांड के आरोपित मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू को गुजरात से गिरफ्तार करके आजमगढ़ ला रही आजमगढ़ पुलिस को ट्रेन में चकमा देकर 25 हजार का इनामी आरोपी फरार हो गया। इस मामले में जिले का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है। पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से पूरी तरह से बचता नजर आ रहा है।

15 फरवरी 2021 को बसपा नेता कमालुद्दीन की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड के आरोपित मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के गुजरात मे होने की जानकारी सर्विलांस की मदद से मिली। जिसके बाद मेहनगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर आदिल और सिपाही अभिषेक और अशोक यादव गुजरात पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लिया। कानूनी औपचारिकता पजरी करने के बाद टीम उसे ट्रेन से लेकर जनपद आ रही थी।

बताया जा रहा इस दौरान जब ट्रेन उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश की तभी आरोपी ने पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के फरार हो जाने से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी । लेकिन अभी तक फरार आरोपी का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि आरोपी की बहन ने डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र वैभव कृष्ण से 7 दिसंबर को मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों पर अपने भाई के अपहरण का आरोप लगाया था।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story